Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीऑटोमोबाइलMaserati MC20: लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च, कीमत जानकर उड़...

Maserati MC20: लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Maserati MC20: लंबे इंतजार के बाद Maserati ने MC20 सुपर कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 2020 में इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था। लेकिन, अब वाहन निर्माता कंपनी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने का फैसला किया है। कंपनी Maserati MC 20 के लिए 3.0-लीटर V6 इंजन का इस्तेमाल कर रही है। यह 630 बीएचपी और 730 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। आइये विस्तार से इसके बारे  में जानते हैं।

Maserati MC20
Maserati MC20

कीमत और वजन

कीमत की बात करें तो इस सुपकार की कीमत 3.69 करोड़ एक्स-शोरूम है। ये कीमत किसी भी ग्राहक के कार सेलेक्ट करने से पहले की है। मासेराती इस इंजन को “नेटटुनो” कहती है। इस इंजन के साथ चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स का ऑप्शन मिलता है। Maserati ने MC20 का वजन कम करने के लिए काफी कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है। वाहन का वजन 1.5 टन से कम है और इसका वजन 59 प्रतिशत पीछे और 41 प्रतिशत सामने है। MC20 की चेसिस मोनोकॉक टाइप की है और इसका वजन सिर्फ 100 किलोग्राम है।

Maserati MC20
Maserati MC20

पावरफुल इंजन

MC20 में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 का पावरट्रेन दिया है, जो 630bhp का अधिकतम पावर और 730Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो 2.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।इस सुपरकार में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दो 10-इंच डिस्प्ले से लैस है।

- Advertisment -
Most Popular