Virat vs Babar: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज बाबर आजम के बीच अक्सर तुलना की जाती है। कुछ लोग कहते हैं कि बाबर आज़म बल्लेबाजी में विराट कोहली से बेहतर हैं। हालांकि बाबर आजम ने खुद कहा है कि यह तुलना उचित नहीं है क्योंकि उनके खेलने का तरीका काफी अलग है। हाल ही में जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ने ये साफ कर दिया है कि कमाई के मामले में तो तुलना करना व्यर्थ है।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Schedule: दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग का आगाज कल, देखें पूरा शेड्यूल
विराट कोहली टॉप कैटेगरी में बरकरार
विराट कोहली बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्हें हर साल अच्छी खासी रकम मिलती है। विराट बीसीसीआई के केन्द्रीय अनुबंध में सबसे टॉप कैटेगरी यानी कि वह ए प्लस श्रेणी में हैं और बोर्ड की इस कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रूपये सालाना मिलते हैं।
दूसरी तरफ बाबर आजम की बात की जाए तो वह भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के केन्द्रीय अनुबंध की टॉप श्रेणी में शामिल हैं। बाबर आजम को पीसीबी के अनुबंध से सालाना करीबन 80 लाख भारतीय रूपये मिलते हैं। इस मामले में विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी आजम से आगे हैं।
आईपीएल की कमाई में भारी अंतर
दूसरा, अलग-अलग लीग में खेलने के लिए कोहली और आजम को मिलने वाली अलग-अलग राशियों पर नजर डालते हैं। कोहली को आईपीएल और पीएसएल में खेलने के लिए आजम से कहीं ज्यादा पैसे मिलते हैं। विराट कोहली को एक सीजन के 15 करोड़ रूपये मिलते हैं। बाबर आजम को पीएसएल में खेलने के लिए करीबन 1 करोड़ 30 लाख भारतीय रूपये मिलते हैं। यहां भी विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और अन्य कई खिलाड़ियों से बाबर आजम की तुलना नहीं है। विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू और विज्ञापनों से होने वाली कमाई की तो बात भी नहीं की गई है।
PCB कॉन्ट्रैक्ट में शीर्ष स्तर के खिलाड़ी का वेतन बीसीसीआई के सी कैटेगिरी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों जैसे संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह के सालाना वेतन से आधे से भी कम है। बाबर के अलावा पीसीबी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में टॉप कैटेगिरी में मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, इमाम-उल-हक और हसन अली शामिल हैं।
BCCI ने किए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव
बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने अपनी केंद्रीय अनुबंध सूची में कुछ बदलावों की घोषणा की। एक बदलाव यह है कि केएल राहुल को ग्रेड बी में डिमोशन किया गया है, जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ए प्लस श्रेणी में पदोन्नत किया गया है। जडेजा के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पहले ही A+ ग्रेड में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 | GT vs CSK, Ms Dhoni: चोटिल धोनी नहीं खेलेंगे पहला मैच? CEO ने दिया बड़ा अपडेट