Friday, December 27, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधदिल्ली: सफदरगंज अस्पताल में चल रहा था गजब खेल, सीबीआई ने न्यूरोसर्जन...

दिल्ली: सफदरगंज अस्पताल में चल रहा था गजब खेल, सीबीआई ने न्यूरोसर्जन समेत 5 लोगों को किया अरेस्ट

सीबीआई ने गुरुवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेड डाली। दरअसल, सीबीआई ने सर्जरी के लिए कथित रूप से घूसखोरी और भ्रष्टाचार में शामिल हुए कुछ चिकित्सकों और बिचौलियों का भंडाफोड़ दिया है। एक न्यूरो सर्जन और चार अन्य बिचौलियों को सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने डॉक्टर सर्जरी और सलाह देने के लिए लोगों से अतिरिक्त पैसे वसूले थे और नियमों को तोड़कर इलाज किया था।

cbi raid on safdarjung hospital 5 arrests

घूसखोरी के मामले डॉ. सहित कई बिचौलिया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कल गुरुवार को सीबीआई की रेड पड़ी। सीबीआई ने बिचौलियों और न्यूरो सर्जरी विभाग के एक विशेषज्ञ सहित कई व्यक्तियों को घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई की टीम ने कुछ कागजातों को भी जब्त कर लिया हैं। गिरफ्तार लोगों में न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष रावत के अलावा अवनेश पटेल, मनीष शर्मा, दीपक खट्टर और कुलदीप शामिल हैं। सीबीआई ने बताया कि रिश्वत समेत अन्य अरोपों में उनके खिलाफ 29, मार्च, 2023 को मामला दर्ज कर दिया गया था। इसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों पर आरोप लगाया गया है कि उक्त डॉक्टर ने बिचौलियों के माध्यम से रोगियों को उक्त दुकान के मालिक की सर्जिकल दुकान से सर्जरी के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने को मजबूर किया। साथ ही उक्त दुकान द्वारा अधिक बिलिंग में हिस्सा भी लिया।

यह भी पढ़ें: हरियाणा: HFDC के मैनेजर को 1 लाख की रिश्वत लेने के मामले में किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला 

यहां हुआ तलाशी

एक अधिकारी के अनुसार, एक केंद्रीय एजेंसी ने “न्यूरो सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर और बिचौलियों सहित कुछ लोगों को पकड़ा है,” ।  बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई और इलाको में तलाशी ली है। छापेमारी के दौरान यहां से आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि बरामद किए गए है। फिलहाल सीबीआई फुल फॉर्म में नजर आ रही है। वहीं सूत्रों की माने तो यह मामला देश के एक शीर्ष अस्पताल जहां हजारो की संख्या में आम आदमी इलाज कराने आते है। वहां इलाज के नाम पर हो रही घूसखोरी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ दिया गया है।

- Advertisment -
Most Popular