लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान खुलकर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में उतर आए हैं। वैसे तो सिमरनजीत सिंह मान कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हैं। इस बार उन्होंने अमृतपाल को ऐसी सलाह दे दी हैं, जिसने सभी को चौंका दिया है।
‘हम 1984 में भी कर चुके हैं ऐसा’
दरअसल, सांसद ने अमृतपाल सिंह को सरेंडर न करने और पाकिस्तान चले जाने के लिए कहा है। सिमरनजीत सिंह मान कहते हैं कि अमृतपाल सिंह की जान को खतरा है, इसलिए उन्हें रावी नदी को पार करके पाकिस्तान भाग जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम 1984 में भी ऐसा कर चुके हैं। अगर जिंदगी खतरे में हो और सरकार ऐसे जुल्म करती हो तो सिख इतिहास में यह सब जायज है।
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब लोकसभा सांसद ने अमृतपाल सिंह का साथ दिया हो। वो इससे पहले भी अमृतपाल के एनकाउंटर होने का डर जता चुके हैं। उन्होंने कहा है कि अगर अमृतपाल को कोर्ट में पेश नहीं किया गया, तो हम समझेंगे कि उनका एनकाउंटर कर दिया गया है। ऐसा होता है तो ये दुनियाभर के सिखों के बीच एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा और एक जिम्मेदार सांसद होने के तौर पर मैं ये कहता हूं कि ऐसा कुछ न करें, जिससे उनका खात्मा हो जाए।
विवादों से हैं इनका गहरा नाता
आपको बता दें कि सिमरनजीत सिंह मान एक खालिस्तान समर्थक नेता ही हैं। साल 2022 में इन्होंने संगरू लोकसभा सीट से उपचुनाव जीता था। मान शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष भी हैं। ये वही सिमरनजीत सिंह मान हैं, जो स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को आतंकवादी तक कह चुके हैं। ये वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे की जगह सिख झंडा फहराने की बात कही थी। इन्होंने इंदिरा गांधी द्वारा जनरैल सिंह भिंडरावाले के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में IPS की नौकरी छोड़ दी थी, जिसके बाद ही वो सुर्खियों में आए थे।
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश अब तक सफल नहीं हो पाई है। 18 मार्च से फरार अमृतपाल को 9 राज्यों की पुलिस मिलकर भी नहीं पकड़ पा रही है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह लगातार भागा-भागा फिर रहा है। कभी उसके दिल्ली, तो कभी हरियाणा और कभी पंजाब में होने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच कहा ये भी जा रहा है कि अमृतपाल सरेंडर कर सकता है। हालांकि इस बीच अमृतपाल ने लगातार दूसरे दिन एक और वीडियो जारी किया है कि कहा है कि वो भगौड़ा नहीं है, बागी हैं। जल्द ही सबके सामने आएगा। इसके साथ ही उसने सरबत खालसा बुलाए जाने की मांग भी की है।
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट का सवाल: जब अमृतपाल सिंह भागा, तब क्या कर रही थी 80 हजार पुलिस?