IPL 2023 | GT vs CSK, Ms Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने गुरुवार को धोनी के खेलने को लेकर अपडेट दिया है। उनके मुताबिक माही आईपीएल के पहले मैच में खेल रहे हैं। हाल ही में ऐसी खबरें फैल रही थी कि धोनी पहला मैच मिस करेंगे क्योंकि वो चोटिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि धोनी के बाएं घुटने में चोट लगी है। अब जाकर काशी विश्वनाथन ने अपडेट दिया है, जिससे फैंस को जरूर राहत मिली होगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 | GT vs CSK: जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे धोनी और पांड्या, जानिए मैच से जुड़ी सभी बातें
काशी ने कहा- जहां तक मेरी जानकारी है तो धोनी 100 प्रतिशत खेल रहे हैं। मुझे कोई और जानकारी नहीं है। इस बात ने जरूर सीएसके के फैंस के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है, लेकिन धोनी खेलेंगे या नहीं, ये तो देखने वाली बात होगी।
शाम 7:30 बजे से शुरू होगा मैच
31 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है जहां पहले मैच में गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। यानी की पहले ही मैच में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने युवा कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जो शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों कप्तान 7 बजे टॉस के लिए मैदान पर पहुंचेंगे। एमएस धोनी की टीम सीएसके पिछले साल के प्रदर्शन को भूल कर मैदान में उतरेगी। वहीं, हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस की टीम अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी।
मुकेश चौधरी और काइल जैमीसन पहले ही टीम से बाहर
सीएसके की टीम पहले से ही काफी चोटों से जूझ रही है। युवा बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज मुकेश चौधरी और काइल जैमीसन, जो पिछले सीजन में टीम के स्टार थे, पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि धोनी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाएं घुटने में दर्द महसूस हुा था, जिसकी वजह से उन्होंने गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीएसके की ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया था। जैसा कि सीईओ ने बताया, धोनी अब ठीक हैं और वो पहला मैच खेलने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: GT vs CSK playing XI: कल धोनी के सामने होंगे युवा कप्तान हार्दिक पांड्या, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग-XI