GT vs CSK playing XI: कल यानी 31 मार्च से आईपीएल के 16वें संस्करण का आगाज होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस का मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। यानी की पहले ही मैच में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने युवा कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम को साढ़े 7 बजे से शुरू होगा, 7 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए आएंगे। दोनों टीमें जीत के साथ इस सीजन का आगाज करना चाहेंगे। ऐसे में दोनों एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।
हार्दिक पांड्या के खेमे में कई अहम खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या अच्छी फॉर्म में हैं और अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का अहम हिस्सा हैं। वह इस मैदान पर कई वर्षों से खेले हैं ऐसे में उनका अहम रोल हो सकता है। गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक जड़ चुके हैं। पिछले सीजन में भी गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। केन विलियमसन के आने से टॉप ऑर्डर को बल मिला है। मध्यक्रम में डेविड मिलर, मैथ्यू वेड और राहुल तेवतिया मौजूद हैं।
CSK दमखम दिखाने को तैयार
वहीं CSK की बात करें तो धोनी सीएसके के कप्तान हैं और उन्होंने टीम को सफल बनाने में काफी मदद की है। गुजरात के पास भी कुछ महान खिलाड़ी हैं, और वे कभी भी मैच का रुख बदलने में सक्षम हो सकते हैं। हालांकि सीएसके ने बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल किया है, जिससे पता चलता है कि वे जीत को लेकर काफी गंभीर हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में कई तगड़े खिलाड़ी मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ओडीन स्मिथ, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राशिद खान, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, यश दयाल
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोइन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर