GT vs CSK Pitch Report: कल यानी 31 मार्च से आईपीएल के 16वें संस्करण का आगाज होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस का मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा यानी पहले ही मैच में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने युवा कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम को साढ़े 7 बजे से शुरू होगा, 7 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए आएंगे। ऐसे में ये काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि पिच का रिपोर्ट कैसा है ? टॉस जीतकर पहले क्या लेना सही फैसला होगा ? आइए इन सवालों के जवाब यहां इस आर्टिकल में ढूंढते हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम – पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर अधिक प्रभावी होते जाते हैं, इसलिए पहली पारी में औसत स्कोर अधिक होता है। अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 रन का लक्ष्य रखती है तो उसके मैच जीतने की संभावना बढ़ जाती है। शाम होते समय गेंदबाज अधिक प्रभावशाली हो जाते हैं और मच उनके पाले में जाने लगता है। इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है।
साथ ही आउटफील्ड धीमा तो नहीं लेकिन बॉउंड्री लाइन बड़ी होने के चलते यहां सिंगल डबल पर अधिक फोकस रखना होगा। इसलिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौती हो सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी और ड्वेन प्रिटोरियस
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग संभावित 11
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, शिवम मावी, यश दयाल और मोहम्मद शमी