MM Keeravani: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। बीते दिनों किरण खेर (Kirron Kher) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के बाद अब एक और दिग्गज कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। दरअसल, आरआरआर फिल्म में नाटू-नाटू के लिए ऑस्कर जीतने वाले म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस वक्त वह मेडिकेशन पर हैं और डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। इस बात की पुष्टि कंपोजर ने खुद की है। हाल ही में एक मीडिया इंटरवयू के दौरान एमएम कीरावानी ने बताया, ‘यात्राओं और उत्साह का नतीजा यह रहा कि मैं अब कोविड से पीड़ित हूं। मैं कोविड से संक्रमित हो गया हूं और मैं मेडिकेशन पर हूं। डॉक्टर की तरफ से मुझे बेड रेस्ट की सलाह दी गई है’।
ऑस्कर की जीत को किया याद
कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी एम एम कीरावणी ने ऑस्कर जीत समारोह को याद करते हुए कहा, ‘यह सब विश्वास के परे है। हम आगे भी अमेरिका के सभी अवॉर्ड फंक्शन में जीतते रहेंगे। ‘नाटू नाटू’ अब वैश्विक परिघटना बन गया है।‘ इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ‘मैंने अपनी कंपोजिशन को कभी रिपीट नहीं किया है। ऐसा करने का मेरा कोई इरादा नहीं है फिर चाहें ऑफर कितना भी लुभावा क्यों ना हो।‘
‘नाटू नाटू’ को मिला ऑस्कर अवॉर्ड
बताते चलें कि आरआरआर फिल्म के ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है। ये गाना राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। गाने के लिरिक्स चंद्र बोस ने लिखे हैं और इसे राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने अपनी आवाज दी है। आपको बता दें कि ऑस्कर से पहले फिल्म के इस गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी जीता था। साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अजय देवगन ने भी इस फिल्म से अपनी बॉलीवुड डेब्यू की थी।