Samsung Galaxy A-series: हाल ही में सैमसंग ने भारत में अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन, Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G को पेश किया था। अब दोनों स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। दरअसल, दोनों डिवाइस को आज यानी 28 मार्च को पहली बार खरीदारी के लिए उपलब्ध किया जा रहा है। इन दोनों स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। दोनों हैंडसेट में तगड़े प्रोसेसर के साथ और कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। आइए यहां विस्तार से दोनों 5G फोन के बारे में जानते हैं। ….
Samsung Galaxy A54 5G फीचर्स
Samsung Galaxy A54 5G फोन में 6.4 इंच का 1080p Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसके अलावा, फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP कैमरा मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Samsung Galaxy A34 5G फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A34 5G में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर फीचर भी है । यह भी एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जो 8GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज से जुड़ा हुआ है।
इसमें आपको 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 13MP सेंसर है। Samsung Galaxy A34 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
दोनों स्मार्टफोन की कीमत
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy A54 5G, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 38,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज कीमत 40,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन ऑसम वायलेट और ऑसम ग्रेफाइट कलर में खरीदा जा सकता है। वहीं Samsung Galaxy A34 5G ग्रेफाइट, लाइम और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये है।