Shikhar Dhawan on SKY: पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार यादव खासकर व्हाइट-बॉल क्रिकेट में काफी प्रभावशाली दिखे हैं। यही कारण है कि उन्हें टेस्ट में भी लगातार मौका दिया गया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में सूर्या रन बनाने में नाकाम रहे। वनडे सीरीज में तो वे तीनों मैचों में पहली बॉल पर शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था। इसी कड़ी में भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने सूर्या को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सूर्या के फॉर्म को लेकर समर्थन किया।
धवन से सूर्यकुमार का किया समर्थन
दरअसल, भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में SKY बेहद लय में दिखे हैं। उनके पास इन गलतियों से सिखने का मौका है। शिखर धवन ने आज तक के साथ एक इंटरव्यू में कहा-
“सूर्यकुमार यादव ने सच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी की है। एक सीरीज को देखकर यह बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है कि वो अच्छे बल्लेबाज नहीं है। अगर टेस्ट मैच की बात की जाए तो इस फॉर्मेट का विकेट काफी अलग होता है और सबसे चुनौतीपूर्ण भी। जब हम भारत में खेलते हैं तो यहां टर्निंग ट्रैक बनाए जाते हैं ताकि भारत मुकाबलों को जीत सके।”
आगे कहा, “सिर्फ स्पिनिंग टर्फ में ही नहीं बल्कि हरे ट्रैक में भी बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। चुनौती लगातार बढ़ती रहती हैं और इसी वजह से टेस्ट फॉर्मेट में अनुभव काफी जरूरी है। जब कोई युवा खिलाड़ी इसमें आता है तो उसके पास ज्यादा अनुभव नहीं होता है। वो तीन से चार बार गिरता है लेकिन इसके बाद वो सीख जाता है और फिर से खड़ा होता है। यादव ऐसे ही जबरदस्त वापसी करेंगे।”
एक अप्रैल से सूर्या करेंगे अभियान की शुरुआत
बता दें कि 31 मार्च से आईपीएल का आगाज होने जा रहा है। 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा जहां सूर्या मुंबई की और से बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। अब देखना होगा कि सूर्या आईपीएल में क्या कुछ कर पातें हैं।
ये भी पढ़ें: