Sunday, November 17, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलShadab Khan ने हासिल की खास उपलब्धि, इस मामले में शाहिद अफरीदी...

Shadab Khan ने हासिल की खास उपलब्धि, इस मामले में शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे

Shadab Khan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच 27 मार्च को शारजाह में खेला गया। पाकिस्तान ने इस मैच को 66 रन से जीत लिया। तीन मैचों की सीरीज के पिछले दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली थी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शादाब खान के विशेष योगदान के चलते पाकिस्तान टीम पलटवार करने में सफल रही और तीसरे मुकाबले को अपने नाम की। इस मैच में शादाब खान ने एक खास उपलब्धि हासिल की। दरअसल, वह अपने देश के इतिहास में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

ये भी पढ़ें: AFG vs PAK: पाकिस्तान टीम का हुआ खस्ता हाल, अफगानिस्तान ने दूसरे मैच में भी हराया

Shadab Khan
Shadab Khan

टी20 में शादाब खान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी

इस मैच में शादाब खान ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ 3 विकेट चटकाए और खास उपलब्धि हासिल की। शादाब खान ने अफगानिस्तान के उस्मान गनी को आउट कर टी20 क्रिकेट में अपना 100वां शिकार बनाया। उन्होंने अफगानिस्तान की पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उस्मान गनी को शफीक के हाथों कैच कराकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए।

PAK vs AFG: Shadab Khan
PAK vs AFG: Shadab Khan

अफगानिस्तान मैच में पुरे किए 100 विकेट

शादाब खान ने 87 मैचों में 101 विकेट लिए हैं। तीसरे टी20 में उन्होंने तीन विकेट लिए। इस तरह उन्होंने टी20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। शाहिद अफरीदी टी20 क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान में 97 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। उमर गुल 85 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

इस मैच में तीन विकेट लेने के अलावा टीम की कप्तानी कर रहे शादाब खान ने 17 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 28 रन की पारी भी खेली। जिसके चलते उन्हें मैच ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। शादाब ने मैच में इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी और मुजीब उर रहमान का शिकार किया।

 

- Advertisment -
Most Popular