Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों जमकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं। दरअसल, बीते दिनों एक्टर को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसमें उन्हें गोल्डी बरार से बात करके मामला सुलझाने को कहा गया था और ऐसा न करने पर अंजाम के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी गई थी। इसके बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई थी। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि इस मामले में पुलिस को एक बड़ी अपडेट मिली है। दरअसल, कहा जा रहा है कि पुलिस को उस देश का पता लग गया है, जहां से एक्टर को धमकी भरा मेल भेजा गया था।
पुलिस के हाथ लगा यूके का लिंक
आपको बता दें कि सलमान खान को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं अब हाल ही में खबरें आ रही हैं कि पुलिस को इस मामले में एक बड़ी लीड हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस को इस ईमेल का लिंक यूके से मिला है। हालांकि अभी भी पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और इस मामले की छानबीन गहनता से की जा रही है।
ईमेल में कही गई थी ये बात
सलमान खान को मिले धमकी भरी ईमेल में लिखा था, ‘गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देख ही लिया होगा उसने। शायद नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना, फेस टू फेस करना हो तो वो बता देना। अभी टाइम रहते सूचित कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।‘
एक्टर को पहले भी मिल चुकी है धमकी
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले भी साल 2019 में एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी, जो इस समय पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। बीते दिनों ही जेल से एक इंटरव्यू देते हुए लॉरेंस ने सलमान खान को अपनी गैंग से माफी मांगने को कहा था वरना अंजाम के लिए तैयार रहने की भी चेतावनी दी थी। वहीं इसके तुरंत बाद ही सलमान खान को ये धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें उनसे गोल्डी बरार से बात करने को कहा गया था। इसी के साथ सलमान खान को ऐसा ना करने पर अंजाम के लिए तैयार रहने की भी चेतावनी दी गई थी। इस मेल के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए सलमान खान के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी है।