“सभी मोदी सरनेम वाले चोर क्यों हैं?” वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi Defamation Case) के बयान पर आज गुरुवार को सूरत कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। मानहानि केस में कोर्ट ने राहुल को दोषी करार देते हुए 2 साल जेल की सजा सुनाई है। हालांकि कांग्रेस नेता के लिए राहत की बात ये रही कि तुरंत ही कोर्ट से उनको जमानत भी मिल गई। आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान रैली में राहुल गांधी ने बयान दिया था, जिस पर बवाल खड़ा हुआ। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी और भगोड़े नीरव मोदी और ललित मोदी का जिक्र करते हुए कहा था कि सभी मोदी सरनेम वाले लोग चोर क्यों होते हैं। उनके इसी बयान को लेकर गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया था।
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना
राहुल गांधी को फिलहाल जेल जाने से तो भले ही राहत मिल गई हो, लेकिन इस पर देश की राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है। सजा मिलने के बाद राहुल गांधी ने इस पर ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- ‘मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन- महात्मा गांधी।’
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
– महात्मा गांधी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2023
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मसले पर ट्वीट किया। प्रियंका ने कहा- ‘डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।’
डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।
सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 23, 2023
इसके अलावा कांग्रेस के कई नेताओं ने इसको लेकर बीजेपी पर हमला बोला, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अधीर रंजन चौधरी जैसे कई नाम शामिल हैं। खड़गे ने इस पर कहा- ‘हमको मालूम था पहले से ही यह लोग जज को बदलते गए। यह सारी चीजें करते गए हमको तो अंदाजा लग रहा था, लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले हैं। कानून के तहत लड़ेंगे। अब आगे देखेंगे कानूनी कार्रवाई क्या कर सकते हैं।’
BJP का पलटवार
एक ओर इस मामले को लेकर जहां कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर हो गई है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी पलटवार किया जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद को इससे सबक लेना चाहिए।
वहीं BJP सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत कुछ कह रही है, लेकिन यह नहीं बता रही है कि राहुल गांधी ने क्या कहा था? राहुल गांधी ने कर्नाटक में 2019 की चुनावी रैली में कहा था..सारे चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? रविशंकर प्रसाद आगे बोले कि अगर राहुल गांधी को अपनी जिद्द के चलते लोगों को अपमानित करने और अपशब्द कहने का अधिकार है तो उनके इन अपशब्दों के लिए पीड़ित लोगों को मानहानि मुकदमा करने का भी हक है।
वे आगे ये भी बोले कि खड़गे ने कहा कि अदालत के फैसले को बार-बार बदला गया है। कांग्रेस पार्टी न्यायपालिका में भरोसा नहीं करती है। क्या ये न्यायपालिका को भी अपनी जेब में रखना चाहती है? राफेल मामले को लेकर भी राहुल ने अदालत के फैसले पर प्रश्न किए और फिर माफी मांगी। हम आलोचनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन राहुल आलोचना नहीं करते वो देश को बदनाम करते हैं। जनतंत्र को बदनाम करते हैं और देश की जनता को बदनाम करते हैं।