Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWTC पर हार्दिक पांड्या के बयान से अश्विन हुए प्रभावित, जमकर की...

WTC पर हार्दिक पांड्या के बयान से अश्विन हुए प्रभावित, जमकर की सराहना

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वो टेस्ट टीम में अचानक नहीं आ सकते हैं। ये दूसरे प्लेयर्स के साथ अन्याय होगा अगर वो आकर उनकी जगह लें। उनके इस फैसले को लेकर भारत के बेहतरीन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने प्रतिक्रिया देते हुए उनकी जमकर सराहना की है। अश्विन के मुताबिक हार्दिक ने पूरी क्रिकेट बिरादरी को एक साफ और कड़ा जवाब दिया है। बता दें सात जून से लंदन के द ओवल में होने वाले फाइनल के लिए भारत के क्वालिफाई करने के बाद हार्दिक पंड्या का नाम तेजी से सामने आया।

Ashwin का दिल जीत ले गया Hardik Pandya का बयान, बोले- भारतीय ऑलराउंडर को मेरा सलाम - Ravichandran Ashwin praises Hardik Pandya comments on Test cricket comeback for WTC Final

हार्दिक ने एक साफ और कड़ा जवाब दिया

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अश्विन ने हार्दिक की जमकर प्रशंसा की है। अश्विन ने कहा,

“हम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच गए हैं और काफी लोगों को लगता है कि हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी होनी चाहिए। जाहिर तौर पर यह विचार अच्छे हैं, क्योंकि हार्दिक ने कम टेस्ट मैचों में इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि, हार्दिक ने कहा कि यह बाकी प्लेयर्स के साथ इंसाफ नहीं होगा और वह टेस्ट में तब वापसी करेंगे जब उनको सही समय लगेगा। यह पूरे क्रिकेट जगत और दुनिया को हार्दिक का एकदम उचित बयान है।”

हार्दिक पांड्या ने टेस्ट में वापसी को लेकर जो बयान दिया है, वो काफी जबरदस्त है...अश्विन ने की जमकर तारीफ

भारतीय स्पिनर ने आगे कहा,

“हम ज्यादातर अपनी नाकामी के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराते हैं। हम अंधविश्वास में भरोसा करते हैं या फिर कोई और कारण खोज लेते हैं, क्योंकि हम निराश होते हैं। हालांकि, हार्दिक ने इस बात को स्वीकार किया कि वह इस समय टेस्ट क्रिकेट खेलने के योग्य नहीं है। उनके जैसे प्लेयर द्वारा दिया गया यह बयान काफी बड़ी बात है। सलाम है हार्दिक पांड्या तुमको।”

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है और वहां पर हार्दिक पांड्या का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। इसी वजह से कई दिग्गजों ने हार्दिक की वापसी की भी बात कही थी लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टेस्ट टीम में आने से साफ़ इंकार कर दिया है। उनके मुताबिक, उन्होंने WTC फाइनल में खेलने के लिए ऐसा कुछ नहीं किया जिसके आधार पर उन्हें मौका मिले।

- Advertisment -
Most Popular