Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यSunlight Exposer Benefits : रोजाना जरूर बैठे धूप में, दर्द से लेकर...

Sunlight Exposer Benefits : रोजाना जरूर बैठे धूप में, दर्द से लेकर सूजन की समस्या होगी दूर

Sun Light Exposer Health Benefits : आज के समय में अधिकांश लोग धूप में बैठने से बचते हैं। लोगों का मानना है कि धूप में बैठने से उनकी स्किन व तबीयत खराब हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है। रोजाना सुबह-शाम 15 मिनट तेज धूप में बैठन से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। तो आइए जानते हैं प्रतिदिन धूप में बैठने के फायदे-

यह भी पढ़ें- Intermittent Fasting : हेल्थ के लिए कितनी है फायदेमंद, जानिए कैसे करें फॉलो

कई बीमारियों को दूर करने का बेस्‍ट उपाय है धूप

सुबह की किरणें सूजन को कम करने का काम करती हैं. Image : Canva

  • सूरज की किरणों (Sun Light Exposer Health Benefits) में एन्‍फ्रारेड पाया जाता है, जिसे शरीर के लिए एंटीऑक्‍सीडेंट का सबसे बड़ा व अच्छा सोर्स माना जाता हैं। ऐसे में इससे शरीर में सूजन की समस्या कम होती है।
  • बदन दर्द और सूजन की समस्या में रोजाना कम से कम 15 मिनट सुबह-शाम धूप में बैठने से ये समस्‍या जड़ से खत्म हो जाती है।
  • रोजाना सुबह-शाम 15 मिनट धूप (Sun Light Exposer Health Benefits) में बैठने से पीठ, कोहनी, पैरों और गर्दन दर्द आदि की समस्या खत्म हो जाती है।
  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक, तेज धूप में बैठन से शरीर में विभिन्न सूजन और जलन (Inflammation) की समस्या को कम किया जा सकता हैं। साथ ही हर तरह के दर्द से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
  • अर्थराइटिस के मरीजों को तो तेज धूप (Sun Light Exposer Health Benefits) में जरूर बैठना चाहिए। इससे उनका दर्द और सूजन को आसानी से दूर किया जा सकता हैं।
  • रोजाना सुबह-शाम 15 मिनट धूप में बैठने से रात में नींद भी अच्छी आती है। इसके अलावा दिनभर शरीर में एनर्जी रहती है, जिससे आपका मूड अच्छा रहता है।

यह भी पढ़ें- Cholesterol reduce tips : इन ड्रिंक्स से होगा हाई कोलेस्ट्रॉल का सफाया, हेल्थ भी रहेगी अच्छी

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular