Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeबिजनेसPetrol Price in India: जानिए देश में कहां-कहां पेट्रोल-डीजल हुआ 100 रुपये...

Petrol Price in India: जानिए देश में कहां-कहां पेट्रोल-डीजल हुआ 100 रुपये के पार?

भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट जारी किए जाते है। आज जारी रेट के मुताबिक देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है, जबकि सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। वैसे तो काफी समय से पेट्रोल और डीजल के दाम देश में स्थिर बने हुए है। लेकिन राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण अलग-अलग शहरों में तेल के विभिन्न दाम देखने को मिल रहे है।

कहां 100 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल? 

आज जारी रेट के मुताबिक देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है और डीजल 98.24 रुपये है। वहीं मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में भी पेट्रोल की कीमतों ने 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत 84.1 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

जानें पेट्रोल-डीजल के आज के रेट

Iocl के मुताबिक, आज मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये है और डीजल 94.27 रुपये लीटर है। जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये लीटर और डीजल 93.72 प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 है और डीजल 94.04 प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 प्रति लीटर तक पहुंच गई है और डीजल 94.24 के भाव से बिक रहा है। देश की राजधानी में पेट्रोल आज 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

घर बैठे जाने ताजा कीमत

अगर आप घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते है तो इसके लिए इंडियन ऑयल ( IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर बस 9224992249 नंबर पर भेज दीजिए।

- Advertisment -
Most Popular