Motorola जल्द ही भारतीय बाजार में Moto G32 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पहले उपलब्ध वेरिएंट के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की तुलना में इस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी। हाल ही में एक लीक में इस फोन की लॉन्च डेट और सेल का खुलासा हुआ है। पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई Moto G32 को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट मिला था, जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। ताजा मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटोरोला अपने इसी स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को इंडिया में लॉन्च करने वाली है जो 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा ।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने ट्विटर के माध्यम से Moto G32 लॉन्च की जानकारी दी है। टिप्सटर की मानें, तो कंपनी जल्द ही मोटो जी32 स्मार्टफोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने वाली है। टिप्सटर के मुताबिक यह फोन भारत में 22 मार्च 2023 को लॉन्च होगा। वहीं, इसकी सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी।
Exclusive :
Motorola Moto G32 8GB+128GB variant launching in India on 22nd March, 2023 on Flipkart. pic.twitter.com/dWauck4wOH— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 19, 2023
कीमत और कलर ऑप्शन
टिप्सटर की मानें तो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14000 रुपये हो सकती है। बता दें कि 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन में Mineral Grey और Satin Silver कलर ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि, नये स्टोरेज ऑप्शन के साथ आने वाले मोटो जी32 स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में कंपनी की तरफ से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।
4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट फोन की स्पेसिफिकेशन्स
फोन के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है । इसके अलावा, फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अभी 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है ।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है ।