Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWPL: विस्फोटक ऑलराउंडर डिएंट्रा डॉटिन ने तोड़ी चुप्पी, गुजरात जायंट्स पर लगाए...

WPL: विस्फोटक ऑलराउंडर डिएंट्रा डॉटिन ने तोड़ी चुप्पी, गुजरात जायंट्स पर लगाए कई आरोप

WPL: महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स द्वारा विस्फोटक ऑलराउंडर डिआंद्रे डोटिन को चोट का हवाला देकर टीम से बाहर किए जाने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। डॉटिन ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह अनफिट नहीं हैं और न ही चोटिल हैं, फिर भी गुजरात जाएंट्स ने उन्हें बाहर कर दिया। यह विवाद अब भी जारी है। डॉटिन ने इस मुद्दे को फिर से सोशल मीडिया पर उठाया है और गुजरात जायंट्स से कुछ तीखे सवाल पूछे हैं।

डॉटिन फ्रेंचाइजी गुजरात के द्वारा दिए गए तर्कों से खुश नहीं हैं। मालूम हो कि गुजरात ने कहा था कि डॉटिन रिहैब में हैं। इस पर डॉटिन ने जवाब देते हुए कहा था कि वह किसी भी चोट से नहीं उबर रही हैं। इस पर जाएंट्स ने जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें डॉटिन की ओर से समय से मेडिकल क्लीयरेंस नहीं मिला था। इसी वजह से स्क्वॉड में उन्हें रिप्लेस करना पड़ा। डॉटिन की जगह किम गर्थ को टीम में शामिल किया गया था।

नीलामी में गुजरात ने 60 लाख रुपए में खरीदा था

बता दें कि वेस्टइंडीज की 31 वर्ष की ऑलराउंडर डोटिन को अडानी समूह की टीम ने 60 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें चिकित्सा कारणों से बाहर कर दिया गया। डोटिन वेस्टइंडीज के लिए 143 वनडे और 127 टी20 खेल चुकी हैं। वो काफी माहिर खिलाड़ी हैं और अपने देश के लिए कई अहम और जीताऊ परियां खेली हैं।

डिएंड्रा डॉटिन ने बयान जारी कर कही अपनी बात

डिएंड्रा डॉटिन ने बयान जारी कर कहा, मैं भारत में होने वाली महिला प्रीमियर लीग से हाल ही में बाहर किए जाने को लेकर चल रही अटकलों के बारे में सक्षिप्त बयान जारी करना चाहती हूं। मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि टूर्नामेंट से मेरे बाहर होने के कारण को केवल तर्क के रूप में बताया जा सकता है। टूर्नामेंट की शुरुआत में फ्रेंचाइजी ने दावा किया कि मुझे टीम से बाहर रखा गया था क्योंकि मैं रिकवरी कर रही थी।

उन्होंने आगे कहा मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मुझे मामूली पेट दर्द और सूजन थी। दिसंबर 2022 में इलाज के बाद दिसंबर और जनवरी 2023 में विशेषज्ञों ने 2 और रेफरल दिए। जांच के बाद विशेषज्ञों द्वारा मुझे 13 फरवरी तक आराम करने के लिए कहा गया। 14 फरवरी से फिटनेस और ट्रेनिंग शुरू करने की मंजूरी दे दी गई।

महिला क्रिकेट की सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक डॉटिन की प्रतिष्ठा को देखते हुए यह विवाद गुजरात जाएंट्स के लिए ठीक नहीं है। यह देखना होगा कि इस विवाद का क्या असर पड़ेगा।

- Advertisment -
Most Popular