Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलKane Williamson: कीवी कप्तान ने लगाई शतकों की झड़ी, ठोक डाली बैक-टू-बैक...

Kane Williamson: कीवी कप्तान ने लगाई शतकों की झड़ी, ठोक डाली बैक-टू-बैक सेंचुरी

NZ vs SL test | Kane Williamson: शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन दोहरा शतक जमाकर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। दूसरे टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने कीवी टीम की पहली पारी के दौरान 215 रन बनाए तो वहीं, हेनरी निकोल्स ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया और 200 रन की पारी खेलने के बाद नाबाद रहे।

विलियमसन और हेनरी निकोल्स के दोहरा शतक के दम पर कीवी टीम ने पहली पारी 580/4 बनाकर घोषित कर दी। न्यूजीलैंड क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है जब टेस्ट मैच की एक पारी में दो न्यूजीलैंड बैटर ने दोहरा शतक लगाने का कमाल किया हो। इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट में ऐसा कारनामा पहले नहीं हुआ था।

उनके बल्ले से लगातार तीसरा शतक

कीवी टीम का नेतृत्व केन विलियमसन कर रहे हैं और इन दिनों उनके बल्ले से खूब रन भी बरस रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक जमाकर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। टेस्ट में यह उनका छठा दोहरा शतक है। केन विलियमसन न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

32 साल के विलियमसन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ फरवरी में 132 रन बनाए। फिर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्‍ट में मैच विजयी 121* रन बनाए और अब श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में दोहरा शतक जड़ दिया। इस तरह से केन विलियमसन न्‍यूजीलैंड के पहले ऐसे बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने एक से ज्‍यादा बार टेस्‍ट क्रिकेट में लगातार तीन शतक जमाने का कारनामा किया।

Kane Williamson
Kane Williamson

विलियमसन ने टेस्‍ट करियर में 8000 रन किए पूरे

केन विलियमसन ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्‍ट करियर में 8000 रन पूरे किए। वह टेस्‍ट में 8000 या ज्‍यादा रन बनाने वाले न्‍यूजीलैंड के पहले बल्‍लेबाज बने। वहीं विलियमसन ने इस पारी के दौरान अपने इंटरनेशनल करियर के 17000 रन भी पूरे किए। केन विलियमसन न्‍यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular