Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलPSL: पाकिस्तान के Babar Azam के आगे सभी फेल! Chris Gayle और...

PSL: पाकिस्तान के Babar Azam के आगे सभी फेल! Chris Gayle और Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ा

PSL: पाकिस्तानी सुपर लीग (पीएसएल) में प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो गए हैं। पहला क्वालीफायर मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया था। अब एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड का आमना सामना हुआ। मुकाबले में बाबर आजम पेशावर की कप्तानी कर रहे हैं और वह अपने बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं। बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में अपने बल्‍ले की धाक जमाते हुए बड़ा कीर्तिमान स्‍थापित किया है। बाबर आजम ने शुक्रवार को इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहले एलिमिनेटर मैच में 39 गेंदों में 10 चौके की मदद से 64 रन बनाए। उनकी इस पारी का उनकी टीम की जीत में बड़ा योगदान रहा।

Babar Azam
Babar Azam

विराट कोहली और क्रिस गेल को पीछे छोड़ा

बाबर आजम ने इस मैच में खूब रन बनाए। उन्होंने 64 रनों की पारी खेली और उस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में 9000 रन भी पुरे किए। 29 साल के बाबर ने 2012 में लाहौर ईगल्स के लिए टी20 डेब्यू किया था।अब तक उन्होंने 254 मैचों की 245 पारियां खेली हैं और उन्होंने 44 की औसत और 128 की स्ट्राइक रेट से 9029 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक और 76 अर्द्धशतक बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 249 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे। भारत के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं, जिन्‍होंने 271 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे।

Virat Kohli with Chris Gayle
Virat Kohli with Chris Gayle

पेशावर जाल्मी को मिली 12 रन से जीत

पहले एलिमिनेटर में बाबर आजम की अगुवाई में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रन से हराया। पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी।

 

 

- Advertisment -
Most Popular