Bharti Singh: टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने टैलेंट और कॉमेडी के दम पर आज एक अलग मुकाम हासिल किया है। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर मुश्किलों से भरा हुआ है। भले ही आज उनके पास दौलत और शोहरत की कमी नहीं हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब भारती बहुत गरीब हुआ करती थीं। इसका जिक्र उन्होंने कई बार किया है। वहीं हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस नीना गुप्ता के पॉडकास्ट शो में अपने मुश्किल दिनों को याद कर भारती भावुक हो गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका बचपन किस गरीबी में गुजरा है।
भारती ने सुनाई मुश्किल दिनों की दास्तां
भारती ने नीना गुप्ता के पॉडकास्ट शो में बात करते हुए बताया कि उनकी मां और उन्होंने बहुत गरीबी के दिन देखे हैं। यहां तक कि ऐसे दिन भी देखे हैं जब उनकी मां पैसे कमाने के लिए टॉयलेट साफ करती थी। भारती ने आगे अपनी मां को याद करते हुए बताया कि जब वो महज 2 साल की थी, तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। उस समय अपना पेट पालने के लिए जहां एक तरफ उनके भाई-बहन कंबल की फैक्ट्री में काम करते थे, वहीं दूसरी तरफ उनकी मां घर-घर में जाकर सफाई करने का काम करती थी। यहां तक कि भारती की मां दूसरे के घरों में काम करके उनका जूठन लाती थी और उसी से सबका पेट भरता था।
गरीबी के दिनों को याद करके भावुक हुईं भारती
भारती सिंह ने इस दौरान बात करते हुए बताया, ‘आप सोच भी नहीं सकते कि मैंने किस हद तक की गरीबी देखी है। अगर मैं किसी को आधा सेब खाकर फेंकते हुए देखती थी तो सोचती थी कि उसे शाप लगेगा क्योंकि उसने खाना बर्बाद किया है। मैं कभी-कभी उस फेंके गए आधे सेब को उठाकर खाने के बारे में भी सोचती थी। जब मेरी मम्मी लोगों के घरों में काम करती थीं तो मैं दरवाजे के पास बैठ जाती थी। वह टॉयलेट साफ किया करतीं। जब हम वहां से जाते तो लोग हमें बचा हुआ खाना दे देते। आज मैं मम्मी से कहती हूं कि मैंने जो कुछ भी किया है और जो कुछ भी कमाया है वो सब आपकी वजह से है’।