IND vs AUS, ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल ही में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेला गया था जिसमें कंगारू टीम को भारत से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहां टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। वनडे सीरीज की बात करें तो पहले वनडे में टीम इंडिया का कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे और फिर अगले दो मैचों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान स्टीव स्मिथ लीड करेंगे।
घरेलु पिच पर टेस्ट सीरीज में आंकड़ें
टेस्ट सीरीज की तरह ही ये वनडे सीरीज भी भारत में खेला जाना है। घरेलू पिच पर आंकड़ों की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 64 वनडे खेले हैं। जिसमें से मेहमान टीम ने भारत में 30 वनडे जीते जबकि टीम इंडिया 29 मुकाबले जीतने में सफल रही है। ऐसे में मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कल टीम में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं। रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में ईशान किशन के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। नंबर तीन पर विराट कोहली का आना तय है। श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को बतौर नंबर 4 बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वहीं केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 5 की बैटिंग पोजीशन पर भेजा जा सकता है।
ऑलराउंडर को देखें तो कप्तान हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर बैटिंग करेंगे। नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा और नंबर 8 पर अक्षर पटेल टीम को मजबूती प्रदान करते हुए दिख सकते हैं। बॉलिंग लाइनअप में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है।