Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSamantha Ruth Prabhu: ‘शाकुंतलम’ के प्रमोशन से पहले मंदिर पहुंची सामंथा, भगवान...

Samantha Ruth Prabhu: ‘शाकुंतलम’ के प्रमोशन से पहले मंदिर पहुंची सामंथा, भगवान का लिया आशीर्वाद

Samantha Ruth Prabhu: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में फिल्म का शूटिंग पूरी हुई थी, जिसके बाद अब फिल्म प्रमोशन की बारी है और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। बीते दिनों ‘शाकुंतलम’ की फाइनल कॉपी देखने के बाद सामंथा भावुक हो गई थी और सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा नोट भी लिखा था। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस भगवान का आशीर्वाद लेने हैदराबाद में पेद्दाम्मा मंदिर में पहुंची और भगवान के दर्शन किए।

335959880 3028898820738093 748771959055362057 n

336239011 750923496560089 408521207489069175 n

335744069 1653407601755038 2025277472704991330 n

देव मोहन ने शेयर की तस्वीरें

हाल ही में सामंथा और उनकी फिल्म ‘शाकुंतलम’ के को-स्टार देव मोहन भगवान का आशीर्वाद लेने पेद्दाम्मा मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ फिल्म के निर्देशक गुणशेखर भी मौजूद थे। देवमोहन ने हाल ही में इस दौरान की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और इसी के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘एक नई शुरुआत! शानदार अंदाज में शाकुंतलम के प्रमोशन की शुरुआत। आपके आशीर्वाद की जरूरत है। उम्मीद है आपका सहयोग जरूर मिलेगा।‘

329549704 139113092090330 2190289402175867795 n 2

इस दिन रिलीज होगी ‘शाकुंतलम’

आपको बता दें कि इन तस्वीरों में देवमोहन और सामंथा सफेद कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वहीं तस्वीरों में सामंथा को हाथ में पूजा सामग्री की थाली लिए हुए भी देखा जा सकता है। ‘शाकुंतलम’ के रिलीज डेट की बात करें तो पौराणिक कथा पर आधारित ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज करने की तैयारी है। आपको बताते चलें कि ‘शाकुंतलम’ की कहानी राजा दुष्यंत और शकुंतला की पौराणिक कथा से प्रेरित है और महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक अभिज्ञान ‘शाकुंतलम’ से ली गई है।

- Advertisment -
Most Popular