Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनलॉरेंस बिश्नोई ने Salman Khan को दी खुलेआम धमकी, कहा- ‘परिणाम भुगतने...

लॉरेंस बिश्नोई ने Salman Khan को दी खुलेआम धमकी, कहा- ‘परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें’

Salman Khan: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों जेल में अपनी सजा काट रहा है, लेकिन इस दौरान भी उसके तेवर छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। मूसेवाला हत्याकांड के बाद ही बिश्नोई ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद से ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं अब एक बार फिर आरोपी ने जेल के अंदर से ही इंटरव्यू में एक्टर को धमकी दी है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में बिश्नोई गैंग से माफी मांगने की धमकी दी है और कहा है कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो परिणाम के लिए तैयार रहें। इस धमकी के बाद पुलिस एक बार फिर सख्त हो गई है और सलमान खान की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं।

लॉरेंस बिश्नोई ने कही ये बात

हाल ही में पंजाब जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई ने एक लिडिंग चैनल को इंटरव्यू दिया है। खास बात यह है कि इस दौरान लॉरेंस ने एक बार फिर सलमान खान को खुलेआम धमकी दे दी है। दरअसल, लॉरेंस ने कहा कि बिश्नोई समुदाय सलमान से नाराज है क्योंकि सलमान ने उन्हें अपमानित किया था। उनके खिलाफ एक मामला दायर किया गया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। मैं किसी और पर निर्भर नहीं रहूंगा।

lawrence bishnoi gangster 1654070216

पवित्र मंदिर में आकर माफी मांगने को कहा

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को बिश्नोई समुदाय के पवित्र मंदिर में जाकर माफी मांगने को कहा है। इसी के साथ लॉरेंस ने एक्टर को उनके समुदाय से भी माफी मांगने को कहा है और दावा किया है कि अगर उसका समुदाय उन्हें माफ करता है तो वो कुछ नहीं करेगा। लॉरेंस ने कहा कि, ‘उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए। अगर हमारा समाज माफ करता है तो मैं कुछ नहीं कहूंगा।’

9656

माफी मांगे सलमान

लॉरेंस ने सलमान खान से माफी की बात पर कहा, ‘बीकानेर से आगे नोखा तहसील में हमारे समाज का मंदिर है। वे वहां आकर माफी मांगें। नहीं तो हम कभी न कभी इनका अहंकार तोड़ेंगे। हम तो गुजारिश ही कर रहे हैं कि माफी मांग लो हमारे समाज से। सलमान खान को लॉरेंस गैंग से कोई खतरा नहीं है। हम सिर्फ गुजारिश कर रहे हैं कि हमारे समाज से माफी मांग लें। हमारे भगवान हिरण को पालते थे। इन्होंने वहीं आकर शिकार किया। हमारे समाज के आम लोग इनके खिलाफ हैं। हम केस नहीं लड़ना चाहते थे।‘

96532806

शोहरत के लिए नहीं किया कुछ- लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी बातचीत के दौरान आगे कहा, ‘शाहरुख खान के पास कौन सा गनमैन है? शोहरत के लिए ही मारना हो तो बॉलीवुड में लोग कम थोड़े ही हैं, किसी को भी मार देते। एक मकसद है, इसलिए कह रहे हैं। शोहरत या पैसे इकट्ठे करने के लिए ही ये सब करना होता तो मुंबई के बीच पर बॉलीवुड का कोई भी घूम रहा होता तो मार देते, लेकिन ऐसी कोई बात ही नहीं है। पैसों के लिए कभी क्राइम नहीं किया। पैसा सलमान खान ने भी ऑफर किया था, लेकिन ये गैरत की लड़ाई है। जोधपुर जेल में हमारे समाज के कुछ लोग बंद थे। उन लोगों से संपर्क किया गया था, पैसे ऑफर किए गए थे, लेकिन तब हमने मना कर दिया था।’

salman khan new look from kisi ka bhai kisi ki jaan

बीते साल सलमान को मिला था धमकी भरा पत्र

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने की बात को स्वीकार किया था। इसके बाद सलमान खान को भी एक धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई के होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन जेल में पूछताछ के दौरान उसने इस बात को स्वीकारने से मना कर दिया था। दरअसल, बीते साल जून में सलमान को एक संदिग्ध पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था कि वह सिद्धू मूसेवाला की तरह ही उनका भी अंत होगा। इस धमकी ने सभी को हिला के रख दिया था। यहां तक की इसके बाद सलमान को Y+ सुरक्षा और बंदूक का लाइसेंस भी दिया गया था। धमकी और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को मद्देनजर रखते हुए एक्टर ने अपनी कार को बुलेट-प्रूफ में भी अपग्रेड करवाया था और इसी के साथ उन्होंने अपने घर और फिल्म के सेट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी।

mcms 1

क्या है पूरा मामला?

सलमान खान और बिश्नोई गैंग का मामला एक्टर की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ कि शूटिंग से जुड़ा हुआ है। दरअसल, सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ कि शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था। इस फिल्म के दौरान ही जंगल में शिकार करते समय सलमान ने काले हिरण को गोली मार दी थी, लेकिन काले हिरण को बिश्नोई समुदाय में एक पवित्र जानवर माना जाता है। इसी मामले में बिश्नोई समुदाय के लोग सलमान खान से नाराज हैं। इस मामले में एक्टर को जोधपुर की एक अदालत ने पांच साल जेल की सजा सुनाई थी, लेकिन जल्द ही उन्हें जमानत मिल गई थी और वो रिहा हो गए थे। लॉरेंस बिश्नोई ने इसी मामले में सलमान खान से माफी की मांग की है।

- Advertisment -
Most Popular