IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से शुरू होना है। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल ही में खेले गए टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को भारत से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। पहले वनडे में भारतीय टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या करेंगे और फिर अगले दो मैचों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ होंगे। नियमित कप्तान पैट कमिंस की मां का पिछले सप्ताह निधन हो गया था, इसलिए उन्होंने घर पर ही रहने का फैसला किया है।
यह भी पढ़े: वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का खस्ता हाल, Glenn Maxwell हुए चोटिल
श्रृंखला की शुरुआत 19 मार्च से
भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय श्रृंखला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगी। 19 मार्च को विशाखापत्तनम में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। जबकि श्रृंखला का अंतिम मैच 22 मार्च को चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के सभी मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। टॉस की घोषणा आधे घंटे पहले की जाएगी।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, शॉन एबट, एश्टन आगर, मिचेल स्टार्क, नाथन ऐलिस और एडम जंपा।