Wednesday, September 17, 2025
MGU Meghalaya
HomeबिजनेसStock Market live: लगातार चौथे दिन खराब ग्लोबल संकेतों से बंद हुआ...

Stock Market live: लगातार चौथे दिन खराब ग्लोबल संकेतों से बंद हुआ बाजार, निवेशकों के करीब डूबे 6.5 लाख करोड़ रुपये

मंगलवार को भी शेयर बाजार खराब ग्लोबल संकेतों के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। आज बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 337 अंकों की गिरावट के साथ 57900 पर बंद हुआ और निफ्टी 111 अंकों की गिरावट के साथ 17,043 पर बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे दिन गिरावट की वजह से निवेशकों के करीब 6.5 लाख करोड़ डूब गए है, क्योंकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद BSEमें लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 262.94 लाख करोड़ रुपए था, जो आज यानी 14 मार्च को 256.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है। IT इंडेक्स लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ। वहीं आईटी, मेटल, रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है।

share bazar live

निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स

खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार में गिरावट चौथे दिन भी बरकरार है। कंज्यूमर गुड्स छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे है। वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाइटन, बीपीसीएल, एलटी, भारती , हिंडालको, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एयरटेल, सन फार्मा, ब्रिटानिया रहे है।

अगर बात करे निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट की तो अदानी उद्यम, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एम एंड एम, टीसीएस, टेकम, विप्रो, एशियन पेंट, ओएनजीसी, अपोलो अस्पताल, आईटीसी, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, इंफी, एनटीपीसी, एसबीआई, बजाज-ऑटो है।

- Advertisment -
Most Popular