भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौका। वे उम्मीदवार जो इच्छुक होने के बावजूद किसी कारणवश अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे अब अपना आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारिख को 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि पहले आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च 2023 थी जिसे 5 दिनों के लिए आगे बढ़ाकर अब 20 मार्च 2023 कर दिया गया है।
इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन
भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया के तहत अलग-अलग राज्यों में नोटिस जारी किए है। जिसमें बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, पंजाब , राजस्थान, हरियाणा आदि के लिए भर्ती निकली है। इन पदों के लिए अग्निवीर जीडी, टेक्निकल, क्लर्क , स्टोर कीपर, ट्रेडमैन आदि।
उम्र सीमा
इन भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
योग्यता
इस भर्ती के तहत हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता है। जैसे कुछ पदों के लिए 8वीं पास, कुछ पदों के लिए 10वीं 12वीं की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।
इस संबंध में इंडियन आर्मी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर नोटिस भी जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार रिक्रूटमेंट प्रोसेस के तहत इस वेबसाइट पर आवेदन भी कर सकते है। इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते है।