Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलRohit Sharma ने WTC फाइनल को लेकर कही बड़ी बात, IPL 2023...

Rohit Sharma ने WTC फाइनल को लेकर कही बड़ी बात, IPL 2023 में खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम?

WTC: अब आधिकारिक रूप से ये तय हो गया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर लगातार तीसरी बार कब्जा कर लिया है। खास बात ये है कि सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ड्रा होने के बावजूद टीम इंडिया WTC के लिए क्वालीफाई कर गया। WTC फाइनल में भारत का पहुंचना लगभग आखिरी टेस्ट के बीच में ही तय हो गया था क्यूंकि उधर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया था। इसका मतलब यह हुआ कि वर्ल्ड चैंपियन का फैसला करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में भारत का एक बार फिर सामना करना होगा।

Ind vs NZ Day 5, WTC Final: India 64/2 at Stumps, Lead NZ by 32 Runs | India vs New Zealand WTC Final

भारत का अब पूरा फोकस टेस्ट चैंपियनशिप पर रहने वाला है। मालूम हो कि 31 मार्च से आईपीएल 2023 का शुभारंभ होगा और फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। इसके बाद केवल एक सप्‍ताह बचेगा कि टीमें खिताबी मुकाबले की तैयारी करें। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने बताया कि डब्‍ल्‍यूटीसी 2023 फाइनल के लिए उनकी टीम की तैयारी कैसी रहेगी।

WTC Final: India take 32-run lead, lose Rohit Sharma, Shubman Gill

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल हमारे लिए महत्‍वपूर्ण है- रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल हमारे लिए महत्‍वपूर्ण है। जो भी फाइनल खेलने वाले हैं, हम नियमित रूप से उनके संपर्क में रहेंगे और उनके कार्यभार पर नजर रखेंगे। करीब 21 मई तक छह टीमें लगभग प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगी। ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि जो खिलाड़ी उपलब्‍ध हो, वो लंदन जल्‍दी पहुंचे और ट्रेनिंग करें।’

कप्‍तान ने आगे कहा, ‘हम तेज गेंदबाजों को कुछ लाल ड्यूक गेंदें भेजेंगे और अगर उन्‍हें इससे गेंदबाजी करने का समय मिला तो बेहतर। मगर यह खिलाड़ी पर निर्भर करेगा।’ पता हो कि इंग्‍लैंड में ड्यूक गेंद का उपयोग होता है जबकि भारत में एसजी और ऑस्‍ट्रेलिया में कूकाबूरा का इस्‍तेमाल होता है।

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज ने  आगे कहा, ‘फाइनल में जो खिलाड़ी खेलेंगे, वो पहले भी लंदन में खेल चुके हैं। शायद इक्‍का-दुक्‍का ही होंगे, जो यहां नहीं खेले। वरना अधिकांश खिलाड़‍ियों के पास दुनिया के इस हिस्‍से में खेलने का अनुभव हासिल है। मेरा मानना है कि तैयारी हमारे लिए महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि फाइनल मैच है।’

 

 

- Advertisment -
Most Popular