Ramcharan: साउथ के फेमस निर्देशक एस एस राजामौंली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) से तो आप सभी अच्छी तरह वाकिफ होंगे। फिल्म का परचम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लहरा रहा है। विदेशी जमीन पर एक के बाद एक कई अवार्ड्स अपने नाम करने के बाद अब RRR ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी है। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट फिलहाल इस अवार्ड समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुकी है। इस दौरान राजामौली से लेकर, जूनियर एनटीआर तक ने फिल्म से लेकर कई मुद्दों पर बात की है। वहीं अब हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्टर रामचरण का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बचपन की बातें बता रहे हैं।
रामचरण ने खोला अपने बचपन का राज
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रामचरण ने दिल खोलकर अपने निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं पापा के अवॉर्ड्स और सिनेमा मैगजीन्स को देखकर बड़ा हुआ हूं। मैं घर के नीचे वाले ऑफिस में कुछ स्टेशनरी लेने जाता था और गलती से उनकी कोई फोटो लेकर घर में दाखिल हो जाता था क्योंकि हमारे घर में उनकी कोई भी तस्वीर, कोई मैगजीन्स या फैन का बनाया कुछ भी नहीं होता था।’
मेगास्टार चिरंजिवी के बेटे हैं रामचरण
उन्होंने आगे अपनी परवरिश के बारे में बात करते हुए कहा, ‘एक जाने माने भारतीय कलाकार ने उनकी एक पेंटिंग बनाई और उसे भी घर में जगह नहीं मिली, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनका काम उनके घर पर आए। उन्होंने सोचा कि यह एक इंडस्ट्री बहुत ही ग्लैमरस और आकर्षक है और वह चाहते थे कि हम जितना हो सके एक आम जिंदगी को जी सकें। यही नहीं वह यह भी नहीं चाहते थे कि हमें पता चले कि हमारे पास एक सुपरस्टार फादर हैं और हम मान लें कि सब कुछ हमारे लिए आसान होगा। आज मैं जो भी कुछ हूं, उनकी बेहतर परवरिश की वजह से ही हूं।’
फिल्म के नॉमिनेशन पर कही ये बात
इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने आरआरआर को ऑस्कर लेवल तक पहुंचने पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मैं अभी जिन लोगों की बात कर रहा हूं, वह यह भी नहीं जानते कि ऑस्कर हमारे देश के लिए कितनी बड़ी उपलब्धि है। आप इस दिन के रिजल्ट को समझ नहीं सकते। यह मेरे पिता के लिए काफी भावुक पल है, जो इंडिया में इंतजार कर रहे हैं। मेरे फ्लाइट लेने से पहले वह काफी भावुक थे। उन्होंने 154 फिल्में की हैं और 42 साल से काम कर रहे हैं। वह 80 के दशक में ऑस्कर में जा चुके हैं केवल एक अपीयरेंस के लिए। इसलिए उन्हें लगता है कि यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।