Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS 4th test day 3: तीसरे दिन का खेल समाप्त,...

IND vs AUS 4th test day 3: तीसरे दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 289/3, जडेजा और कोहली क्रीज पर

IND vs AUS 4th test day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले का आज तीसरा दिन है और भारत ने जबरदस्त वापसी की है। भारत ने आज तीन विकेट गवाए जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा का विकेट शामिल है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है।

अहमदाबाद में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत का स्कोर 289/3 है। विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 191 रन पीछे है। जडेजा और कोहली के बीच 44 रन की साझेदारी हो चुकी है।

Shubhman Gill
Shubhman Gill

भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे

टीम इंडिया ने आज धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में भारत की शुरुआत काफी शानदार रही। रोहित 35 और पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए। विराट कोहली के अर्धशतक के चलते भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है और उसके सात विकेट बचे हुए हैं।

विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने घरेलू मैदान पर 4000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। वहीं, आज की पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने 17000 रन पूरे किए।

IND vs AUS 4th Test Day 3
IND vs AUS 4th Test Day 3

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरून ग्रीन ने 114 रन बनाकर अपनी टीम को 480 रन तक पहुंचाया। अंत में टॉड मर्फी ने उपयोगी 41 रन बनाए। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट लेकर कंगारू टीम की पारी को समेटा।

- Advertisment -
Most Popular