Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलPSL 2023: 242 रन बनाकर भी हार गई बाबर आजम की टीम,...

PSL 2023: 242 रन बनाकर भी हार गई बाबर आजम की टीम, रिली रुसो ने ठोका सबसे तेज शतक

दक्षिण अफ्रीका के रिली रुसो ने अपनी 121 रन की पारी में 8 छक्के और 12 चौकों की मदद से बाबर की टीम पर जोरदार प्रहार किया। दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी मैच में खूब रन बनें। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम की पेशावर जाल्मी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 242 रन बनाए। मुल्तान सुल्तांस ने 243 रन के टारगेट को 5 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। इसमें सबसे बड़ा योगदान रिली रुसो का रहा जिन्होंने 121 रन की पारी खेल ये रन चेज किया। इसी के साथ मुल्तान सुल्तांस ने टी20 इतिहास के दूसरे सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज की।

और पढ़ें: बल्लेबाजों का कमाल या फिर पिच से मदद? PSL में खूब बन रहें हैं रन, एक और बल्लेबाज ने जड़ा शतक 

रिली रुसो का सबसे तेज तूफानी शतक

रिली रुसो पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी के खिलाफ 41 गेंद में तूफानी शतक ठोका। इससे पहले भी पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड रुसो के ही नाम था। उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 2020 में 43 गेंद में सैकड़ा जड़ा था। इस जीत के साथ ही मुल्तान सुल्तांस ने पीएसएल 2023 के प्लऑफ में जगह पक्की कर ली।

काफी रोमांचक रहा मैच

रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में पेशावर जल्‍मी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान बाबर ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। वहीं, सैम अयूब ने भी 58 रन की शानदार पारी खेली। इस तरह मुल्तान सुल्तांस को 243 रन का टारगेट मिला। जवाब में मुल्‍तान सुल्‍तांस के रिली रुसो की तूफानी पारी के चलते टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। कीरोन पोलार्ड ने भी 52 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस तरह मुल्‍तान ने चार विकेट से मैच जीता और अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर पहुंची।

PSL 2023
PSL 2023

गेंदबाजी में मुल्‍तान सुल्‍तांस के अब्बास आमिर को 4 विकेट मिले जबकि उस्मा मिर और अनवर अली को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा। दूसरी और पेशावर जाल्मी की ओर से अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई को 2 विकेट मिले जबकि सैम, वहाब, अरशद और मुजीब को एक एक विकेट मिले।

 

 

 

- Advertisment -
Most Popular