Amchur Health Benefits : भोजन में स्वाद बढ़ाने की कई चीजे सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। इसी में से एक है अमचूर, जिसे खटाई भी कहा जाता हैं। भोजन में इसका इस्तेमाल करने से स्वाद तो बढ़ते ही है। साथ ही सेहत को भी फायदा मिलता है। नियमित रूप से इसके सेवन से शरीर में पोषक तत्वों की कमी नहीं होती है। इसके अलावा इसके (Amchur Health Benefits) सेवन से कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में अमचूर के स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से बताएंगे।
अमचूर के हेल्थ बेनिफिट्स
- अमचूर (Amchur Health Benefits) में विटामिन-सी और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जिससे पेट भरा-भरा रहता है और भूख नहीं लगती हैं। ऐसे में आसानी से वजन कम होता है।
- अमचूर को आम से बनाया जाता है। आम में मैंगीफेरीन होता है, जिससे कैंसर के होने का जोखिम बहुत हद तक कम हो जाता हैं।
- अमचूर (Amchur Health Benefits) में विटामिन-ए, विटामिन-बी6 विटामिन-सी और विटामिन-डी की उच्च मात्रा होती है, जिससे शरीर आसानी से डिटॉक्सिफाई होता है। साथ ही शरीर हानिकारक विषाक्त पदार्थों से भी बचा रहता है। ऐसे में दस्त, पेचिश और मूत्र पथ में संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता हैं।
- शुगर के रोगियों के लिए भी अमचूर (Amchur Health Benefits) का सेवन फायदेमेंद होता हैं।
- इसमें पाया जाने वाला मैंगीफेरीन नामक तत्व दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा भी कम करता है।
- आंखों की रोशनी को तेज करने के लिए भी अमचूर पाउडर फायदेमंद होता है। इसमें (Amchur Health Benefits) बीटा-कैरोटीन और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते है, जिससे मोतियाबिंद का खतरा भी कम हो जाता हैं।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।