RJD प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा इन पर कसता ही चला जा रहा है। ताजा मामला Land For Job Scam यानी जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़ा है। इसमें बीते दिनों ही सीबीआई द्वारा राबड़ी देवी और उसके बाद लालू यादव से पूछताछ की गई थी।
ED की कार्रवाई
अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई तेज हो रही है। दरअसल, दिल्ली, यूपी और बिहार में लालू यादव से संबंधित 15 ठिकानों (ED Raid) पर छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये छापेमारी लालू यादव और उनके करीबियों के यहां पड़ रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को ही ED की टीम ने RJD के पूर्व विधायक अबु दोजाना के पटना स्थित घर पर पहुंची थी। आपको बता दें कि इस मामले में लालू यादव के साथ उनके परिवार के भी कई सदस्य आरोपी हैं। ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आने वाले समय में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
14 साल पुराना है मामला
Land For Job का ये घोटाला 14 साल पुराना है। तब UPA सरकार में लालू यादव रेल मंत्री थे। इस घोटाले में आरोप ये लगे हैं कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो उन्होंने नौकरी के बदले जमीन का सौदा किया था। इस दौरान लोगों को रेलवे में पहले ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार से जमीन का सौदा हुआ तब उनको रेगुलर कर दिया गया। रेलवे में भर्ती के लिए कोई सरकारी विज्ञापन या नोटिस जारी नहीं किया गया था। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे। CBI ने इस मामले में दाखिला की गई चार्जशीट में 16 लोगों को आरोपी बनाया है।
बता दें कि लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिल्ली की राउज एवेन्य कोर्ट के द्वारा बीते दिनों लालू यादव के परिवार को समन भी जारी किया गया है। लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को 15 मार्च को अदालत में पेश होना है।