RCB vs UPW: महिला आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है जहां सभी पांच टीमें खिताब के लिए संघर्ष कर रही हैं। मुंबई इंडियंस ने अभी तक कमाल का जज़्बा दिखाया है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में बिल्कुल खो सी गई है। आरसीबी ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में अब तक अपने तीनों मैच गंवा चुकी है। अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सकी आरसीबी का मुकाबला आज यूपी वारियर्स महिला के साथ होगा। ये मैच (RCB vs UPW) मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली आरसीबी टीम इस मुकाबले को जीतकर लीग में अपना खाता खोलना चाहेगी। वहीं एलिसा हीली की यूपी वारियर्स टीम अपनी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी।
यहां देख पाएंगे घर बैठे मैच
लगातार तीन हार के बाद आरसीबी टीम का मनोबल गिरा हुआ है, ऐसे में टीम को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत होगी। वहीं एलिसा हीली और उनकी टीम के लिए खराब दौर से गुजर रही आरसीबी के विरुद्ध जीत दर्ज करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा, लेकिन टी-20 क्रिकेट में कुछ भी कहा नहीं जा सकता।
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का ये 8वां मैच होगा। मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं। ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी।
दोनों टीमों का स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, मेगन शुट्ट, कनिका आहूजा, एरिन बर्न्स, डेन वैन नीकेर, प्रीति बोस, कोमल जंजाद, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, पूनम खेमनार, सहाना पवार, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, रेणुका सिंह
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा (वीसी), ग्रेस हैरिस, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ , देविका वैद्य, शबनीम इस्माइल