Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSamantha: 'कुशी' के सेट पर वापस लौटीं सामंथा, टीम ने दिया खास...

Samantha: ‘कुशी’ के सेट पर वापस लौटीं सामंथा, टीम ने दिया खास सरप्राइज

Samantha: साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु काफी लंबे समय से अपनी फिल्म कुशी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म को बीते साल ही रिलीज किया जाना था, लेकिन एक्ट्रेस की हेल्थ बिगड़ने की वजह से फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा था। बीते लंबे समय से सामंथा अपने बिगड़े स्वास्थ्य से जूझ रही थी और फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं कर पा रही थी। ऐसे में फैंस भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार अपनी बीमारी से लड़के सामंथा कुशी की शूटिंग के लिए सेट पर वापसी कर चुकी हैं, जहां पर पूरी टीम ने एक जबरदस्त सरप्राइज के साथ उनका स्वागत किया।

शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची सामंथा

आपको बता दें कि कुशी फिल्म के निर्देशक शिव निर्वाण ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कुशी की शूटिंग के लिए सेट पर सामंथा के वापसी की जानकारी दी है। इतना ही नहीं लंबे समय बाद फिल्म की शूटिंग पर वापसी करने के अवसर पर फिल्म की पूरी टीम ने भव्य तरीके से एक्ट्रेस का स्वागत किया। शेयर किए गए तस्वीरों में सामंथा फिल्म में उनके को-स्टार विजय देवरकोंडा, निर्देशक शिव निर्वाण और बाकी क्रू मेंबर्स के साथ नजर आ रही हैं। सामंथा की वापसी पर फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू ने केक के साथ उनका स्वागत किया।

FqtRmOsakAA71S0

सामंथा का हुआ भव्य स्वागत

आपको बता दें कि शूटिंग के सेट पर सामंथा की वापसी होने पर फिल्म की पूरी टीम ने उनके स्वागत में एक बैनर लगाया। दरअसल, ये बैनर महिला दिवस और सामंथा का फिल्म इंडस्ट्री में 13 साल पूरा करने के अवसर पर भी लगाया गया था। फिल्म निर्देशक द्वारा शेयर किए गए तस्वीरों में सामंथा पूरी टीम के साथ केक काटती और मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ शिव निर्वाण ने लिखा, ‘द फाइटर सामंथा रुथ प्रभु कुशी के सेट पर वापसी कर चुकी हैं, अब सब अच्छा होगा।‘

FqtRmOkacAAmUPC

सामंथा की बीमारी की वजह से लगा था शूटिंग पर ब्रेक

दरअसल, बीते साल मई में ही फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका था, जिसकी शूटिंग कश्मीर में की गई थी। हालांकि इसके बाद ही सामंथा को उनकी बीमारी का पता लगा था। उन्होंने खुलासा किया था कि वह मायोसाइटिस नामक दुर्लभ ऑटो-इम्यून बीमारी से पीड़ित हैं और इसी वजह से फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ा था। सामंथा ने शूटिंग में देरी के लिए प्रशंसकों से माफी मांगी भी थी और जल्द ही शूटिंग शुरू करने का वादा किया था। इस मामले में विजय देवरकोंडा ने जवाब दिया था कि, ‘हम सभी पूर्ण स्वास्थ्य और आपकी मुस्कान के साथ आपकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।‘

- Advertisment -
Most Popular