PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग का 25वां मैच पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया। इस मैच में क्वेटा की टीम ने पेशावर जाल्मी को 8 विकेट से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने बाबर आजम के शतक के दम पर क्वेटा को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में क्वेटा की टीम ने यह स्कोर 10 गेंद और 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी चुनी
मैच में पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पेशावर की टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम और सैम अयूब के बीच पहले विकेट के लिए 162 रन की पार्टनरशिप हुई। इस मैच में बाबर आजम ने 101 रन बनाते हुए सीजन का अपना पहला शतक लगाया। इसके बाद गेंदबाजी करने आए ऐमेल खान ने बाबर को 115 रन के निजी स्कोर पर रनआउट कर पवेलियन भेजा। बाबर ने अपने इस पारी के दौरान 15 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा साईम ने 74 रन बनाए। वहीं, रोमवेल पॉवेल ने 18 गेंदों पर 35 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही पेशावर टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए।
जवाब में क्वेटा ग्लेडियेटर्स की पारी
जवाब में ग्लेडियेटर्स की टीम 18.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लेडियेटर्स की टीम ने आक्रामक शुरुआत की। क्वेटा ग्लेडियेटर्स की ओर से खेलने आए जेसन रॉय ने बाबर के शतक को धूमिल कर दिया और उनसे भी बड़ी पारी खेली। जेसन रॉय ने तूफानी पारी में 63 गेंद पर 145 रन बनाए। जेसन की पारी के दम पर ही ग्लेडियेटर्स की टीम 18.2 ओवर में मैच को खत्म करने में सफल रही और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।
जेसन रॉय का दूसरा सबसे तेज शतक
बता दें कि जेसन रॉय ने 44 गेंद पर शतक लगाया जो पीएसएल में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। पाकिस्तान सुपरलीग में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रिले रोसौव के नाम हैं। उन्होंने 43 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया है और अभी तक ये रिकॉर्ड तोड़ने में कोई भी बल्लेबाज सक्षम नहीं रहा है।