Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनHar Har Gange: धूम मचाने को तैयार पावर स्टार पवन सिंह की...

Har Har Gange: धूम मचाने को तैयार पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म, एक साथ पांच भाषाओं में होगी रिलीज

Har Har Gange: भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) आए दिन अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर को भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार भी कहा जाता है। बीते दिन होली के मौके पर एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘हर हर गंगे’ (Har Har Gange) का धांसू पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसी के साथ ये भी ऐलान किया गया है कि इस फिल्म को एक नहीं बल्कि कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस खबर को सुनकर पवन सिंह के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

332073746 931949761553222 6481711548560859611 n 1

‘हर हर गंगे’ का पोस्टर हुआ रिलीज

होली के अवसर पर पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘हर हर गंगे’ का दमदार पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें एक्टर अपने कंधों पर मगरमच्छ को टांगे नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म है। इस फिल्म का बजट लगभग चार करोड़ रुपए है। फिल्म के पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय ने अपनी बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसी के साथ उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि फिल्म का ट्रेलर रामनवमी के मौके पर रिलीज किया जाएगा और उसके बाद फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी।

पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

पोस्टर रिलीज के मौके पर कन्हैया उपाध्याय ने बताया कि ‘हर हर गंगे’ कुल पांच भाषाओं में रिलीज होगी और फिलहाल फिल्म को हिंदी, बांग्ला, तमिल और तेलुगु भाषा में डब करके रिलीज करने की तैयारियां चल रही हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान निर्देशक ने कहा कि, ‘इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन है। पवन सिंह ने एक्शन सीन में बहुत ही मेहनत की है। साउथ के जाने माने एक्शन डायरेक्टर एस मल्लेश मे फिल्म के सारे एक्शन सीन फिल्माए है। अरविंद अकेला कल्लू भी इस फिल्म में एक खास किरदार में नजर आएंगे।’

 

312289410 413501530983601 7476108542321476007 n scaled 1

फिल्म में दिखेगा साउथ फीवर

आपको बता दें कि ‘हर हर गंगे’ पहली भोजपुरी फिल्म होगी, जिसे कुल पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। चंदन कन्हैया उपाध्याय ने बताया, ‘हमने इस फिल्म को रीजनल सिनेमा के हिसाब से शूट नहीं किया है। आज जब पैन इंडिया फिल्म की बात हो रही है तो क्यों ना भोजपुरी सिनेमा में भी उस स्तर की फिल्में बनाई जाए। फिल्म को बनाने में हम तकनीकी रूप से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाह रहे थे। इसलिए हमने साउथ और हिंदी सिनेमा के तकनीशियन के साथ काम किया है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ के अंडरवाटर सीन को जिस टीम ने फिल्माए, उसी टीम के साथ मैंने भी इस फिल्म का अंडरवाटर सीन फिल्माया है।’

- Advertisment -
Most Popular