Saturday, November 16, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWPL 2023: अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लेकर सबको चौंकाया, जानें...

WPL 2023: अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लेकर सबको चौंकाया, जानें कौन हैं तारा नौरिस?

WPL 2023: रविवार (पांच मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए दिल्ली बनाम आरसीबी मैच में अमेरिका की तारा नौरिस ने अहम विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आरसीबी के खिलाफ 29 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। उनकी इस धांसू स्पेल के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 60 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। महिला प्रीमियर लीग में उन्होंने काफी शानदार शुरुआत दिलाई।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर आरसीबी के खिलाफ दो विकेट पर 223 रन बनाए। महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शेफाली और लैनिंग ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी।

Tara Norris, Photo: Social Media
Tara Norris, Photo: Social Media

अपने डेब्यू मैच में झटके पांच विकेट

तारा नॉरिस ने अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चार ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लेने वाले तारा ने एलिस पेरी, दिशा कासत, ऋचा घोष, हीथर नाइट और कनिका आहूजा को अपना शिकार बनाया। अच्छी शुरुआत के बाद भी तारा की शानदार गेंदबाजी ने आरसीबी की टीम को लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया।

Tara Norris, Photo: Social Media
Tara Norris, Photo: Social Media

अपनी स्विंग होती गेंदों से बल्लेबाजों को खूब किया परेशान

तारा नॉरिस एक बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, जो 2020 राचेल हायहो फ्लिंट ट्रॉफी में सदर्न वाइपर के लिए खेली थीं। उन्होंने अपनी स्विंग होती गेंदों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और उन्होंने 17.91 की औसत से 12 विकेट लिए। इसी चीज का फल इस महिला प्रीमियर लीग में मिला जब दिल्ली की टीम द्वारा अनुबंधित किया गया और अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular