Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यPoha Benefits : ब्लड शुगर, वजन समेत कैलोरी को कंट्रोल करने के...

Poha Benefits : ब्लड शुगर, वजन समेत कैलोरी को कंट्रोल करने के लिए खाएं पोहा, जानिए हेल्थ बेनिफिट्स

Poha Health Benefits : भारत के ज्यादातर हिस्सों में लोग पोहे को खूब चाव से खाते हैं। आमतौर पर इसे सुबह नाश्ते यानि ब्रेकफास्ट में खाया जाता है। पोहा जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही ये सेहत के लिए भी फायदेमंद होता हैं। इसमें प्रोटीन, फाइबर, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और कार्बोहाइड्रेट्स जैसे विभिन्न हल्दी पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है, जो सभी के शरीर के लिए जरूरी होते है। आज हम आपको इस आर्टिकल में हेल्दी प्रोबायोटिक पोहा (Poha Health Benefits) के स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से बताएंगे।

पोहा खाने के फायदे

Image resized11 3

  • हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पोहा कार्बोहाइड्रेट्स का सबसे अच्छा व बेहतरीन सोर्स होता हैं। इसमें (Poha Health Benefits) 76.9% कार्ब्स और 23% फैट्स होता है जिससे लम्बे समय तक पेट भरा-भरा रहता है और दिन भर शरीर एनर्जेटिक रहता है।
  • पोहा (Poha Health Benefits) में फाइबर और न्यूट्रिशंस दोनों की भरपूर मात्रा होती है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर कम रहता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए इसे खाना सुरक्षित व फायदेमंद होता हैं।
  • पोहे में जितने हेल्दी पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है। उतनी ही कैलोरी की कम मात्रा होती है। इसलिए वजन को कम करने के लिए इसका (Poha Health Benefits) सेवन करना एक बेहतरीन ऑप्शन है।
  • पोहा एक लाइट फूड होता है, जो आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है। इसलिए इसे (Poha Health Benefits) खाने से ब्लोटिंग और इनडाइजेशन की समस्या नहीं होती हैं।
  • फर्मेंटेशन प्रोसेस के माध्यम से पोहे (Poha Health Benefits) को बनाया जाता है, जो एक बेहतरीन प्रोबायोटिक हैं। इसलिए इसे खाने से गट हेल्थ ठीक रहता है। साथ ही इससे जुड़ी समस्याओं के होने का खतरा भी कम हो जाता है।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular