Epilepsy Symptoms : भारत में अधिकांश लोग गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज झाड़-फूंक से करवाना पसंद करते हैं। हालांकि कई बार तो अंधविश्वास की वजह से व्यक्ति की जान तक चली जाती है। ऐसी एक बीमारी है मिर्गी (Epilepsy), जिसे लोग झाड़-फूंक या अंधविश्वास के सहारे सही करने का प्रयास करते है। कई लोगों का मानना है कि इस बीमारी का इलाज अब तक संभव नहीं है। लेकिन ये केवल एक मिथक है। मिर्गी (Epilepsy) एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें व्यक्ति को बार-बार दौरे पड़ते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक इस बीमारी को दवा से भी खत्म किया जा सकता है।
मिर्गी के प्रमुख लक्षण (Epilepsy Symptoms)
- बार-बार चक्कर यानि दौरे आना
- अचानक बहुत ज्यादा गुस्सा आना
- शरीर मे झुनझुनी पन महसूस होना
- मुंह से झाग निकलना
जानिए मिर्गी के खतरे के कारण (Epilepsy Causes)
- अत्यधिक तनाव व चिंता लेना
- बार-बार तेज बुखार आना
- ड्रग्स लेना
- दवाईयों के साइड इफेक्ट्स
- नींद की कमी
- चमकदार या तेज रोशनी में रहना
- लंबे समय तक व्रत रखना
- रोजाना सही से भोजन नहीं करना
- अत्यधिक मात्रा में कैफीन का सेवन करना
- बार-बार ब्लड शुगर का कम होना
- शराब का अत्यधिक सेवन
बता दें कि मिर्गी (Epilepsy Causes) की बीमारी के लक्षणों को आम न ले। क्योंकि सही समय पर इलाज नहीं कराने से ये समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है। हालांकि लाइफस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करके और पौष्टिक आहार का सेवन करने से इसे ठीक भी किया जा सकता हैं।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।