प्रसिद्ध संगीतकार ओपी नय्यर को कौन नहीं जानता। वे भारतीय सिनेमा के मशहूर संगीतकार और गीतकार थे जिन्होंने एक से बढ़कर एक गानों में संगीत दिया। लेकिन क्या आपको पता है कि ओपी नय्यर ने स्वर कोकिला लता मगेशकर के साथ कभी काम क्यों नहीं किया ? तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, ओपो नय्यर को लता मंगेशकर की आवाज पसंद नहीं थी।
लता मंगेशकर को लेकर ये बोले थे नय्यर
एक इंटरव्यू के दौरान ओपी नय्यर ने लता मंगेशकर की आवाज को लेकर कहा था कि, ” मैने मैंने उन्हें कभी भी अपने किसी गाने के लिए नहीं बुलाया क्योकि मुझे एक पॉवरफुल, भरे गले, कामुक आवाज की जरूरत थी और उनके पास धागे जैसी पतली आवाज थी, जो मेरे म्युजिक के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं थी। हांलांकि इस इंटरव्यू के दौरान ओपी नैयर ने ये जरूर कहा कि भले ही उन्होंने लता मंगेशकर से काम नहीं किया लेकिन वे लता मगेशकर को देश की नंबर वन सिंगर मानत हैं “।
लता मगेशकर के साथ कभी काम न करने वाले ओपी नय्यर दूसरों से अलग सोचते थे। बता दे कि ओपी नय्यर का जन्म पाकिस्तान केलाहौर में हुआ था। 28 जनवरी 2007 को मुंबई में उनका निधन हो गया।