अभिनेता और गीतकार पीयूष मिश्रा की एक्टिंग और लेखनी के लोग दिवाने हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वे अच्छें अभिनेता, संगीत निर्देशक, गायक, गीतकार, पटकथा लेखक और कवि हैं। पीयूष मिश्रा का जन्म 13 जनवरी 1963 में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। बचपन से ही उनका मन अभिनय, लेखन और संगीत की और दोड़ता था। पीयूष मिश्रा अपने काम के लिए विख्यात हैं। उन्होंने दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक किया है। कमाल का एक्टर होने के साथ ही पीयूष मिश्रा अच्छे इंसान भी हैं। वे अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ करते हैं। उन्होंने एक्टिंग और लेखने के अलावा गायकी में भी अपना हाथ आजमाया है।
बीमारी से नहीं मानी हार
मकबूल, गुलाल, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्म में उनके द्वारा गाए गए गाने लोगों ने खूब पसंद किए। पीयूष मिश्रा के जीवन में उतार – चढाव भी आया। पीयूष मिश्रा को एक बार ब्रेन स्ट्रोक हो गया था और डॉक्टरों ने साफ कह दिया था की अभिनेता अब न सही से बोल पाएंगे और न ही ठीक से बैठ और न ही चल पाएंगे। लेकिन पीयूष मिश्रा ने हार नहीं मानी और प्रमाणिक हीलिंग प्रणाली का सहारा लिया जो की खुद को ठीक करने की जन्मजात क्षमता होती है। 20 दिन तक उन्होंने ये थेरेपी ली और वे ठीक हो गए और इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी है। बता दे कि पीयूष मिश्रा की कविताएं भी काफी लोकप्रिय है। उनकी कविताएं अच्छें – अच्छों का दिमाग फ्रेश कर देती हैं।