Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनGulmohar Twitter Review: परिवार के बीच प्यार और तकरार की कहानी दिखाने...

Gulmohar Twitter Review: परिवार के बीच प्यार और तकरार की कहानी दिखाने आई ‘गुलमोहर’, कैसा रहा दर्शकों का रिएक्शन

  • Gulmohar Twitter Review: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पारिवारिक फिल्म ‘गुलमोहर’ (Gulmohar) आखिरकार आज हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म से बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर 12 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। साथ ही वह अपनी इस फिल्म से ओटीटी पर डेब्यू भी कर रही है। उनका इस फिल्म में साथ देने के लिए इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मनोज बाजपेयी है। मार्च की शुरुआत में शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी की ‘गुलमोहर’ से हुई है। फैमिली ड्रामा फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आज यानी 3 मार्च को स्ट्रीम हो रही है, जिसमें परिवार के बीच प्यार और तकरार की कहानी है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब हम आपके लिए इस फिल्म के रिव्यू लेकर आए है।

329417430 150019804519824 4684971457275611758 n 2

गुलमोहर की कहानी

ये कहानी है दिल्ली के पॉश इलाके में बने गुलमोहर नाम के घर की है, जहां रहने वाली बत्रा फैमिली की तीन पीढ़ियों की अपनी अलग अलग सोच है। जहां कुछ सदस्य चाहते हैं कि वो अलग रहे वहीं कुछ सदस्य सभी को एक साथ जोड़े रखने की कोशिश करते हैं। इस बीच परिवार के बीच तनाव वाले माहौल में भी उनके बीच का प्यार किस तरह खिलता है, इसी कहानी को गुलमोहर में दिखाया गया है।

331850031 133893869591551 1785597480871232270 n

गुलमोहर में नजर आएंगे ये दिग्गज सितारे

निर्देशक राहुल चित्तेला की ‘गुलमोहर’ में 12 साल के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हसीन अदाकारा शर्मिला टैगोर फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इसी के साथ फिल्म में मनोज बाजपेयी, अमोल पालेकर, लाइफ ऑफ पाई फेम सूरज शर्मा, सिमरन ऋषि बग्गा जैसे कलाकार भी शामिल हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक के कई सितारों ने इस फिल्म की तारीफ की है।

330444072 742438323986529 6383791558995965596 n

एक्टर्स की शानदार एक्टिंग

78 की उम्र में शर्मिला टैगोर बेहद ग्रेसफुल और सुंदर लगी हैं। परिवार के मुखिया और परिवार के सदस्यों की राजदार साथ ही एक खुले विचार रखने वाली महिला की भूमिका शर्मिला टैगोर ने बखूबी निभाया है। उन्हें पर्दे पर सर एक सीन में देखना एक अनुभव है। बत्रा परिवार के बड़े बेटे के किरदार में मनोज बाजपेई ने अच्छा काम किया है उनकी परफॉर्मेंस नहीं ईमानदारी झलकती है। जिस तरह के किरदार में मनोज नजर आते हैं यह उससे हटकर है क्योंकि पहली बार मनोज को परिवार और उसकी योजनाओं से जूझते हुए किरदार में देखा गया है। उनकी पत्नी का किरदार निभाती सिमरन। सिमरन फिल्में काफी सहज दिखीं। शर्मिला टैगोर के देवर के किरदार में अमोल पालेकर ने बहुत ही नेचुरल परफॉर्मेंस दी है और उनके डायलॉग आम हैं। मनोज के बेटे के किरदार में सूरज शर्मा ने आज के जनरेशन के कन्फ्यूजन और भविष्य के निर्माण के उलझन को सही तरीके से दर्शाया है।

 

332811318 926039295090837 5989439851007397454 n

गुलमोहर ट्विटर रिव्यू

बात करें इस फिल्म के रिव्यू की तो इसके ट्रेलर को तो काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद अब इसको मिले जुले रिस्पांस मिल रहे हैं।

https://twitter.com/rohitjswl01/status/1631521182540533762?s=20

जहां एक यूजर ने लिखा- यह पेचीदा पारिवारिक कहानी है एक ही समय में आश्वस्त और जटिल है।

वहीं दूसरा यूजर ने लिखा- शर्मिला टैगोर की वापसी फिल्म एक जीत है, #ManojBajpayee ने एक बार फिर से दिखा दिया

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- #GulmoharOnHotstar का ट्रेलर और ट्रेलर देखना अभी खत्म नहीं हुआ है, मैंने अभी आधा देखा है और इससे मेरे रोंगटे खड़े हो गए और मुझे मजबूर होकर #gulmohar का रिव्यू ट्वीट करना पड़ा। यह फिल्म एक कला है। कला का यह टुकड़ा हमेशा के लिए मेरे साथ रहने वाला है

वहीं एक और यूजर ने लिखा- यह एक औसत फैमिली-ड्रामा नहीं है, बल्कि आधुनिक रिश्तों पर एक नया नज़रिया है। पेश है #Gulmohar की हमारी समीक्षा।

- Advertisment -
Most Popular