महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक शख्स ने यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने शुरू कर दिए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि कोई यूट्यूब का इस प्रकार से भी इस्तेमाल कर सकता है। पुलिस ने आरोपी की पहचान राजेंद्र आढाव के तौर पर की है। जानकारी के मुताबिक, जरूरत से ज्यादा तेज आरोपी पेशे से कुली है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजेंद्र कहीं और नहीं अपने घर में ही नोट छापता था। पुलिस ने आरोपी के साथ उसकी नोट छापने की पूरी प्रिंटिंग यूनिट को कब्जे में कर लिया है। इस मामले को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
घर में छापता था नकली भारतीय मुद्रा
ये फर्जी नोट छापने का मामला महाराष्ट्र के जलगांव जिले का है। यहां एक राजेंद्र नाम का शख्स अपने घर में नकली नोट छापने का गैर कानूनी काम कर रहा था। नकली नोट छापने का काम कर रहे शख्स ने ये अपराध यूट्यूब से देखकर सिखा है। बताया जा रहा है कि आरोपी जलगांव से 410 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुसुंबा गांव में रहता है। वहां आरोपी ने घर में एक प्रिंटिंग यूनिट लगा रखी थी जिसकी मदद से आरोपी रोजाना नकली नोट छापे जा रहा था। पुलिस की सूझबूझ से आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यूट्यूब का ऐसा इस्तेमाल
पुलिस ने गुरुवार को राजेंद्र को रंगे हाथों पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी बड़ी चालाकी से नकली नोट बाजार मे बेच देता था। वहीं पुलिस ने बताया कि, डेढ़ लाख रुपये के अंकित मूल्य वाले नकली नोट बेचने के एवज में 50 हजार रुपये का फीस लिया जाता था। पुलिस को शक है कि इस रैकेट में और लोग भी शामिल हो सकते है पुलिस उन लोगों को लेकर जांच कर रही है।