Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेल'हम टेस्ट मैच को मजेदार बना रहे थे' मैच के बाद...

‘हम टेस्ट मैच को मजेदार बना रहे थे’ मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा का अजीबोगरीब बयान

‘हम टेस्ट मैच को मजेदार बना रहे थे’ …… अब सवाल है कि क्या दर्शकों को इंदौर टेस्ट मजेदार लगा ? क्या आपको मैच मजेदार लगा ? बता दें कि ये वाक्य भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हैं। जी हां, सही पढ़ा आपने। मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि लोग टेस्ट मैच को बोरिंग कहते हैं। हम इसे मजेदार बना रहे हैं। इस वाक्य से आपका भी दिमाग घूम गया होगा। चलिए आपका दिमाग ठिकाने पर है तो ठीक है पर सोशल मीडिया पर लोगों का दिमाग जरूर खराब हो गया है और लोग अपनी नाराजगी जाहिर भी कर रहे हैं।

IND vs AUS 3rd Test Day 2 Highlights: India skittled out for 163, Australia need 76 to win | Sports News,The Indian Express

भारत सीरीज में 2-1 से आगे

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में अच्छी शुरुआती की। उसने पहले दोनों मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। पहले टेस्ट में भारत ने एक इनिंग और 132 रन से मुकाबले को अपने नाम किया। दूसरे टेस्ट में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और भारत को हार का स्वाद चखाया। 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के अंतर को कम किया। हालांकि भारत अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है।

IND vs SL Pink Ball Test: Captain Rohit Sharma to hold Press Conference Today At 11:30 - Latest Cricket News of today India

मैच के बाद कप्तान का अजीबोगरीब बयान

इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद एक अजीबोगरीब बयान दिया। हिटमैन ने मैच समाप्त होने के बाद कहा-

भारत के बाहर भी अब पांच दिन तक टेस्ट मैच नहीं चल पा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला तीन दिन में ही समाप्त हो गया। पाकिस्तान में तो लोग टेस्ट मैच को बोरिंग कहते हैं। हम इसे मजेदार बना रहे हैं।

रोहित ने इंदौर की पिच को लेकर कहा-
इस तरह की पिच पर खेलना टीम प्रबंधन का सामूहिक फैसला था। हम यह पता था कि बल्लेबाजों के लिए यहां कठिनाई होने वाली है, लेकिन चुनौती के लिए तैयार हैं।” गौरतलब है कि कंगारू टीम ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले मैच को समाप्त कर दिया। उसने भारत को 9 विकेट से पराजित किया। भारत के द्वारा दी गई 76 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। कंगारू टीम ने एक विकेट पर 78 रन बना लिए।
कप्तान ने हार का ठीकरा भारतीय खिलाड़ियों पर फोड़ते हुए नाराज दिखे। मालूम हो कि इस टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित काफी निराश नजर आए। उन्होंने आगे कहा-

हमें समझना है कि क्या सही हुआ और क्या हमें बेहतर करना होगा। चुनौतीपूर्ण पिचों पर आपको साहसी होना पड़ता है लेकिन हमने शायद उन्हें एक जगह पर टप्पा खिलाने का बार-बार मौका दिया। नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने एक के बाद एक विकेट चटकाए।

 

 

- Advertisment -
Most Popular