Matthew kuhnemann: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंदौर टेस्ट में पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शुरू से हावी दिखे और भारत के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने ही नहीं दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए स्पिनर्स परेशानी का कारण बने। खासकर वो स्पिनर जो दिल्ली टेस्ट से ठीक पहले स्क्वाड में शामिल हुआ था। हम बात कर रहे हैं मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew kuhnemann) की।
मात्र 16 रन देकर भारत के 5 बल्लेबाजों को किया आउट
दरअसल, मैथ्यू ने टेस्ट के पहले दिन पहली बार 5 विकेट झटके और भारत को पहली पारी में 109 रन पर समेटने में अहम रोल निभाया। गौरतलब है कि 26 साल का ये खिलाड़ी भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपना आयडल मानता है। उन्होंने जडेजा से काफी कुछ सीखा है। लेकिन इस टेस्ट में वो अपने गुरु से भी आगे निकल गए। तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ने में कुहनेमैन का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने करियर बेस्ट स्पेल डालते हुए मात्र 16 रन देकर भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर के विकेट भी शामिल थे।
एश्टन एगर की जगह टीम में मौका
खास बात ये है कि कुहनेमैन का करियर वर्षों पुराना नहीं है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे यानी दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। एश्टन एगर की जगह उन्हें टीम में मौका मिला था। डेब्यू मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे। बता दें कि मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 109 रन पर समेट दिया। जवाब में कंगारू टीम ने चार विकेट पर 156 रन बनाए। इस तरह पहले दिन तक ऑस्ट्रेलिया के पास भारत पर 47 रनों की बढ़त हो गई ।
An incredible spell by Matthew Kuhnemann to register his first five-wicket haul in Test cricket 👏#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/FFaPxt9fIY pic.twitter.com/AOU8hqiH3z
— ICC (@ICC) March 1, 2023
मैथ्यू कुह्नमैन ने हाल ही में किया है डेब्यू
मैथ्यू कुह्नमैन धीरे-धीरे एक अच्छे गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं। उनके कुछ इतिहास के बातों पर गौर करें तो पाएंगे कि उन्होंने नेशनल टीम में शामिल होने से पहले कितना संघर्ष किया है। उन्होंने क्वींसलैंड के लिए प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट खेला है। उनका जन्म 13 मार्च 1997 को क्वींसलैंड के ब्रिस्बेन में हुआ था। कुह्नमैन बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं। अक्टूबर 2018 में, उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ क्वींसलैंड के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। वह बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के लिए भी खेल चुके हैं।