Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलMatthew kuhnemann: गुरु गुड़ रह गया...चेला शक्कर हो गया, कुछ ऐसी है...

Matthew kuhnemann: गुरु गुड़ रह गया…चेला शक्कर हो गया, कुछ ऐसी है इस स्पिनर की कहानी

Matthew kuhnemann: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंदौर टेस्ट में पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शुरू से हावी दिखे और भारत के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने ही नहीं दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए स्पिनर्स परेशानी का कारण बने। खासकर वो स्पिनर जो दिल्ली टेस्ट से ठीक पहले स्क्वाड में शामिल हुआ था। हम बात कर रहे हैं मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew kuhnemann) की।

Kuhnemann called up to Australia squad, Swepson heads home for birth of child | ESPNcricinfo

मात्र 16 रन देकर भारत के 5 बल्लेबाजों को किया आउट

दरअसल, मैथ्यू ने टेस्ट के पहले दिन पहली बार 5 विकेट झटके और भारत को पहली पारी में 109 रन पर समेटने में अहम रोल निभाया। गौरतलब है कि 26 साल का ये खिलाड़ी भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपना आयडल मानता है। उन्होंने जडेजा से काफी कुछ सीखा है। लेकिन इस टेस्ट में वो अपने गुरु से भी आगे निकल गए। तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ने में कुहनेमैन का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने करियर बेस्ट स्पेल डालते हुए मात्र 16 रन देकर भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर के विकेट भी शामिल थे।

Border Gavaskar Trophy: Matthew Kuhnemann becomes first Australian spinner to open bowling on debut since 2004 - India Today

एश्टन एगर की जगह टीम में मौका

खास बात ये है कि कुहनेमैन का करियर वर्षों पुराना नहीं है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे यानी दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। एश्टन एगर की जगह उन्हें टीम में मौका मिला था। डेब्यू मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे। बता दें कि मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 109 रन पर समेट दिया। जवाब में कंगारू टीम ने चार विकेट पर 156 रन बनाए। इस तरह पहले दिन तक ऑस्ट्रेलिया के पास भारत पर 47 रनों की बढ़त हो गई ।

मैथ्यू कुह्नमैन ने हाल ही में किया है डेब्यू

मैथ्यू कुह्नमैन धीरे-धीरे एक अच्छे गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं। उनके कुछ इतिहास के बातों पर गौर करें तो पाएंगे कि उन्होंने नेशनल टीम में शामिल होने से पहले कितना संघर्ष किया है। उन्होंने क्वींसलैंड के लिए प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट खेला है। उनका जन्म 13 मार्च 1997 को क्वींसलैंड के ब्रिस्बेन में हुआ था। कुह्नमैन बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं। अक्टूबर 2018 में, उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ क्वींसलैंड के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। वह बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के लिए भी खेल चुके हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular