Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeराजनीतिकेजरीवाल ने अचानक क्यों बुलाई सभी विधायकों और पार्षदों की बड़ी बैठक?...

केजरीवाल ने अचानक क्यों बुलाई सभी विधायकों और पार्षदों की बड़ी बैठक? ये है कारण…

राजनीति में आने के बाद लोग कितनी जल्दी बदल जाते हैं, ये हमें अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को देखकर मालूम चलता हैं। एक दशक पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते लड़ते ही आम आदमी पार्टी की नींव पड़ी थी, जिसने पहले दिल्ली और फिर पंजाब में अपनी सरकार बनाई। आज उसी आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भ्रष्टाचार के मामलों में जेल तक जा रहे हैं। पहले सत्येंद्र जैन और अब इस सूची में एक बड़ा नाम मनीष सिसोदिया का भी जुड़ गया है। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सिसोदिया ने मंगलवार को कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया।

 

नए मंत्रियों की कवायद तेज

इसके बाद जहां एक तरफ तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इनकी जगह पर नए मंत्रियों बनाने की कवायद तेज कर दी हैं। खबरों के अनुसार केजरीवाल की तरफ से नए मंत्रियों के लिए आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम एलजी वीके सक्सेना को भेज दिए हैं। तो दूसरी तरफ वो इन मामलों के कारण पार्टी की धूमिल हुई छवि को बचाने की कोशिश भी कर रहे हैं।इसी सिलसिले में द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने बुधवार को सभी व‍िधायकों और न‍िगम पार्षदों की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की आगे की रणनीति पर बात हो सकती है। साथ ही सिसोदिया के इस्तीफे के बाद से पैदा हुई सियासी हालात पर भी बैठक में चर्चा संभव है। सत्येंद्र जैन और सिसोदिया के मामलों के बाद पार्टी की धूमिल हुई छवि को बचाने के लिए रणनीति बनाने पर भी विचार विमर्श इस बैठक में किया जा सकता है। यह बैठक मुख्यमंत्री के आवास पर ही होगी।

 

बीजेपी ने आप पर साधा निशाना

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद इस मामले को लेकर बीजेपी, आम आदमी पार्टी पर बुरी तरह से हमलावर है और अरविंद केजरीवाल को घेर रही है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने एक बयान में कहा है- “हम जन जागरण अभियान कर रहे हैं… शराब घोटाले के सूत्रधार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। उन्हें भी इस्तीफा देना होगा। हम दिल्ली के हर दरवाजे को खटखटाएंगे। शराब की काली कमाई में कितने करोड़ रुपये का घोटाला हुआ, दिल्ली की जनता को बताएंगे।“ साथ ही इस मामले को लेकर दिल्ली में बीजेपी ने आज कई जगहों पर प्रदर्शन भी किया। अरविंद केजरीवाल अपनी आम आदमी पार्टी को एक राष्ट्रीय पार्टी बनाना का सपना देखते हैं। इसलिए ही वो तो उत्तराखंड से लेकर गुजरात तक विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। वो बात अलग हैं कि कई जगहों पर इनकी पार्टी की जमानत जब्त हो गई। आगे आने वाले चुनावों को देखते हुए केजरीवाल ये कतई नहीं चाहेंगे कि ‘कट्टर ईमानदार’ वाली छवि बिगड़े इसलिए तो केजरीवाल अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं।

- Advertisment -
Most Popular