Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधवाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर 1 करोड़ 22 लाख का...

वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर 1 करोड़ 22 लाख का सोना पकड़ा गया

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1 करोड़ 22 लाख का सोना पकड़ा गया है। ताजुब की बात तो ये कि, आरोपी इस सोने को अंडरगारमेंट्स में लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा था। कस्टम विभाग ने बताया कि, सोने की तस्करी शारजाह से वाराणसी आने वाली फ्लाइट इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-184 से की गई थी।

1 करोड़ 22 लाख का सोना अंडरगारमेंट्स में छिपाकर लाया तस्कर

वाराणसी एयरपोर्ट पर ये पहली बार नहीं है जब यहां सोना तस्करों को कस्टम टीम ने दबोचा हो। इससे पहले भी कई बार सोना तस्कर लाखों के सोने के साथ एयरपोर्ट पर पकड़े गए है। ऐसा ही कुछ मंगलवार 28 फरवरी को हुआ। दरअसल, वाराणसी जिले में स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर एक शख्स 1 करोड़ 22 लाख के सोने के साथ दबोच लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया तस्कर फैजाबाद का रहने वाला है, जो कि शारजाह में नौकरी करता था। घर आते समय पकड़े गए तस्कर को सोना बनारस पहुंचने के लिए दिया गया था। सोना तस्कर 1 करोड़ 22 लाख का सोना अंडरगारमेंट्स में छुपा कर वाराणसी ला रहा था लेकिन वह नाकाम रहा।

- Advertisment -
Most Popular