ग्रीस में भीषण ट्रेन हादसा होने से हड़कंप मच गया। दरअसल, यहां दो ट्रेनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें करीब 26 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में 85 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
ट्रेन हादसे में 26 की मौत 85 घायल
ग्रीस में मंगलवार को भयंकर ट्रेन हादसा होने से 26 लोगों की जान चली गई और 85 लोग घायल बताए जा रहे है। ये हादसा ग्रीस के लारिसा शहर के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर होने से ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई। हादसे में कई लोग बुरी तरह से झुलस गए। हादसे की सूचना मिलते ही राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन मे फंसे यात्रियों को निकाल लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यात्री ट्रेन एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी की ओर जा रही थी।
मंगलवार देर रात हुआ भीषण हादसा
मंगलवार देर रात हुए ट्रेन हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। इस हादसे को लेकर गवर्नर कॉन्स्टेंटिनोस एगोरास्टोस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘टक्कर बहुत जोरदार थी’। उन्होंने आगे बताया कि पैसेंजर ट्रेन के पहले चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जबकि पहले दो डिब्बे ‘लगभग पूरी तरह से नष्ट’ हो गए थे। एगोरास्टोस ने कहा कि लगभग 250 यात्रियों को सुरक्षित निकालकर थेसालोनिकी के लिए बस से रवाना किया गया।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल
ये ट्रेन हादसा इतना भयावह था कि बचाव में मदद के लिए सेना बुलाई गई। जबकि अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। वहीं इस हादसे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हादसा कितना जोरदार था।