WTC 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम केवल एक जीत दूर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। पिछले दोनों टेस्ट मैचों में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया था और मुकाबले को बड़े अंतर से जीता था। तीसरा टेस्ट मैच कल यानी 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर WTC के फाइनल में जाना चाहेगी साथ ही टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर आना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ये टेस्ट मैच ‘करो या मरो’ का होने वाला है क्यूंकि इस मैच में हार मिलने के बाद टीम सीरीज को गवां बैठेगी।
WTC: इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद
मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाना है। ऐसे में वहां स्पिन ऑलराउंडर की जगह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अहम रहेंगे। जबकि मौजूदा सीरीज में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा हैं। गौरतलब है कि ये तीनों ही स्पिनर हैं। हार्दिक पांड्या पहले ही कह चुके हैं कि वो अभी टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं है। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को चौथे और पांचवें टेस्ट में मौका मिल सकता है। साथ ही इंग्लैंड में होने वाले फाइनल में जगह मिल सकती है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठाकुर का शानदार रिकॉर्ड
शार्दुल इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में गेंद और बल्ले से कमाल दिखा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके कुछ उल्लेखनीय प्रदर्शनों में ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7/155 के उनके मैच के आंकड़े शामिल हैं। उन्होंने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पर भारत की जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, दोनों पारियों में महत्वपूर्ण रन बनाए और मैच में चार विकेट लिए थे।